Khan Sir Biography :-
खान सर पटना वाले कौन हैं ? :- अगर आप किसी गवर्नमेंट एग्जाम की तैयारी कर रहे है SSC या फिर UPSC, तो ये नाम आप ने जरूर सुना होगा “खान सर पटना वाले”. पिछले कुछ सालों से खान सर पटना वाले न्यूज़ के हैडलाइन पर भी थे, अपने रियल नाम को लेकर | तो बहुत से लोगो का ये डाउट बना है कि आखिर कौन है खान सर ? और इंटरनेट पर भी डेली सर्च किया जा रहा है. तो अगर आप भी सर्च कर रहे हैं कि खान सर कौन हैं तो आप सही वेबसाइट पर आए हैं। आज के इस आर्टिकल में हम आपको खान सर के बारे में पूरी जानकारी देने जा रहे हैं कि खान सर का असली नाम क्या है, खान सर की उम्र और कद क्या है और क्यों मशहूर हैं खान सर ?
Khan sir का जन्म उत्तर प्रदेश राज्य के गोरखपुर में हुआ था और यह एक टीचर हैं , इन का यूट्यूब चैनल भी है जिसका नाम खान GS रिसर्च सेंटर है | उनके चैनल पर आज के तारीख में 2.29 Crore सब्सक्राइबर्स है और उस चैनल की शुरुआत उन्होंने लॉकडाउन के समय किया था उसे चैनल पर वह डेली बेसिस पर जो भी पढ़ाई से संबंधित वीडियो होते थे जैसे की भूगोल इतिहास और भी इसके अलावा बहुत से सब्जेक्ट व खुद ही पढ़ते हैं जो UPSC और SSC के Government छात्रों के लिए होते हैं , तो उनका पढ़ने का स्टाइल बहुत से लोगों को पसंद आया और इसी के कारण वह इतना फेमस हो गए |
खान सर के बारे में कुछ महत्वपूर्ण जानकारी :-
Khan Sir Real Name :-
Khan sir का पूरा नाम फैज़ल खान है, लेकिन ” खान सर “ के नाम से यह पूरे भारत में अपने पढ़ने के स्टाइल से प्रसिद्ध है |
Khan Sir Date of Birth (Age), Height and Color :-
Khan sir का जन्म December 1993 में हुआ है, तो इस के हिसाब से उन का उम्र (Age) 30 साल है | अगर उन के हाइट की बात करें तो 5 फीट 5 इंच है। बालों और आंखों का कलर काला है |
Khan Sir Wife :-
खान सर की अभी तक शादी नहीं हुई है. लेकिन कुछ लोगों का कहना है कि उनकी सगाई हो चुकी है और लॉकडाउन के कारण उनकी शादी नहीं हो पाई.
Khan Sir Net Worth :-
Khan Sir का Net Worth लगभग 3 करोड़ रूपये है |
Khan Sir Qualification :-
खान सर की स्कूली शिक्षा परमार मिशन स्कूल, भाटपार रानी, देवरिया, यूपी से हुई है। खान सर के कॉलेज का नाम इलाहबाद यूनिवर्सिटी, प्रयागराज, उत्तर प्रदेश है। खान सर ने बैचलर ऑफ साइंस डिग्री (बीएससी) के साथ स्नातक की उपाधि प्राप्त की है। खान सर की सर्वोच्च योग्यता मास्टर ऑफ साइंस डिग्री (एमएससी) के साथ पोस्ट ग्रेजुएशन है।
Khan Sir Coaching :-
खान सर के कोचिंग के बारे में अगर बात करें तो लॉकडाउन से पहले ही इनका कोचिंग है जो ऑफलाइन में चलाते थे | जिसके अंदर UPSC के और SSC के छात्र पढ़ते थे लेकिन लॉकडाउन के बाद सारा कुछ ऑनलाइन हो गया था पढ़ाई के स्तर पर तो इन्होंने सोचा कि क्यों ना जो भी मैं पढ़ रहा हूं वह यूट्यूब पर भी अपलोड करूं तो उन वीडियो को यह रोजाना बेसिस पर अपलोड किया करते थे देखते ही देखते यह यूट्यूब पर बहुत ही पॉपुलर हो गए तो इनका यूट्यूब पर भी एक चैनल हो गया जिस चैनल के बारे में मैं आपको बताया है |
Khan Sir Monthly Income :-
अगर खान सर के Income के बारे में बात करें तो उनके तीन तरह के इनकम सोर्स हैं, सबसे पहले जो इनकम सोर्स है वह है इनका कोचिंग जो ऑफलाइन में चलता है वहां से भी यह रेवेन्यू जेनरेट कर लेते हैं और दूसरा Income सोर्स हैं इन का ऐप (APP) वहा स्टूडेंट्स को कोर्स प्रोवाइड करते हैं और वहां पर 25 से भी अधिक कोर्स आपको देखने को मिल जाते हैं, तीसरा जो इनका Income सोर्स है वह है इनका यूट्यूब चैनल वह यूट्यूब चैनल से भी अच्छा खासा हर महीने रेवेन्यू जेनरेट करते हैं | और तीनो जगह से लगभग 4-7 लाख रूपये हर महीने कमा लेते है |
Khan Sir Coaching Centre Patna Address :-
किशन कोल्ड स्टोरेज गली, साईं मंदिर के पास, मुसल्लहपुर हाट, चक मुसल्लहपुर, कोइरीटोला, पटना, बिहार 800006
Khan Sir Contact Number :-