What are the government jobs for computer science engineers :- हेलो फ्रेंड्स अगर आपने B.E/B.Tech किया है कंप्यूटर साइंस (Computer Science) में या अपने प्रोफेशनल कोर्स किया है जैसे कि BCA, MCA कोर्स या आपने बीएससी इन कंप्यूटर साइंस (BSC in Computer Science) या इनफॉरमेशन टेक्नोलॉजी (Information Technology) में किया है, और आप सोच रहे हैं गवर्नमेंट जॉब करने के लिए और आप यह जानना चाहते हैं कि कौन-कौन से गवर्नमेंट जॉब्स हैं जो सूटेबल हैं
यह डिसिप्लिन के लिए तो आप सही वेबसाइट पर आए हैं इस आर्टिकल के अंदर हम आपको A to Z पूरी जानकारी देने वाले हैं कि कौन से जॉब्स आपके लिए सूटेबल हैं और उन जॉब्स में आप किस तरीके से अप्लाई कर सकते हैं अप्लाई करने के बाद आपको एग्जाम (Exam) कौन सा देना होता है और हम यह भी बात करेंगे सिलेक्शन प्रोसेस किस तरीके का आपको देखने को मिलता है और आप सेलेक्ट हो जाते हैं तो आपको कितनी तक सैलरी मिलती है |
Contents
- Government Jobs for Computer Science Engineers :-
- 1) System Analyst Cum Computer Programmer :-
- Eligibility For System Analyst Cum Computer Programmer :-
- Selection Process of System Analyst Cum Computer Programmer :-
- Salary of System Analyst Cum Computer Programmer :-
- Department of Promotion of Industry and Internal Trade Official Website :- https://ipindia.gov.in/
- RPSC Official Website :- https://rpsc.rajasthan.gov.in/
- 2) Specialist Officer (SO) :-
- 3) DRDO and ISRO ( Executive Engineer ) :-
- 4) Teaching Jobs (KVS, DSSSB, NVS, State Board, Army Public School) :-
- 5) Popular Organisation/ PSU Companies :-
- 1) System Analyst Cum Computer Programmer :-
Government Jobs for Computer Science Engineers :-
1) System Analyst Cum Computer Programmer :-
System Analyst Cum Computer Programmer ये पोस्ट पर Vacancy आपको देखने को मिल जाता है बहुत से डिपार्टमेंट में जैसे की उद्योग संवर्धन और आंतरिक व्यापार विभाग, वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय (Department of Promotion of Industry and Internal Trade, Ministry of Commerce and Industry), राजस्थान लोक सेवा आयोग (Rajasthan Public Service Commission) और केरल लोक सेवा आयोग (Kerala Public Service Commission). इन सभी डिपार्टमेंट के अलावा भी कुछ डिपार्टमेंट में यह पोस्ट आपको देखने को मिल जाता है |
Eligibility For System Analyst Cum Computer Programmer :-
Qualifiation:- एम.सी.ए. (MCA) या एम.टेक (M.Tech) या बी.ई./बी.टेक. (B.E/B.Tech) भारत कानून द्वारा स्थापित किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से सूचना प्रौद्योगिकी (Information Technology) या कंप्यूटर विज्ञान (Computer Science) या इलेक्ट्रॉनिक्स और संचार (Electronics and Communications ) में होना चाहिए |
Age Limit :- 21 years to 37 years और कुछ डिपार्टमेंट में Maximum 35 Years देखने तो मिलता है |
Selection Process of System Analyst Cum Computer Programmer :-
- Paper – I :- (Reasoning Test & Numerical Analysis & General Knowledge, Data Base Management Systems and Networking)
- Paper – II :- (System Analysis and Design and Software Project Management)
- Interview :- इंटरव्यू कुछ ही डिपार्टमेंट्स में देखने को मिलता है |
- Document Verification :- Aadhar Card, Course Certificate Etc..
Salary of System Analyst Cum Computer Programmer :-
इस पोस्ट को लेवल 10 (Level 10) दिया जाता है जिसके हिसाब से Basic Pay 56,100/- लेकर 1,77,500/- मिल जाता है|
Department of Promotion of Industry and Internal Trade Official Website :- https://ipindia.gov.in/
RPSC Official Website :- https://rpsc.rajasthan.gov.in/
Note :- ये जो भी जानकारी है ,वह आप को बेसिक इनफार्मेशन देने के लिए है. अप्लाई करने से पहले उस ईयर का Official Notification (नोटिफिकेशन) जरूर Read करे |
2) Specialist Officer (SO) :-
स्पेशलिस्ट ऑफिसर (एसओ) यह पद आपको बैंकिंग सेक्टर में देखने को मिलता है और हर साल में इस पद पर वैकेंसी निकलती है। आईबीपीएस (IBPS) , एसबीआई (SBI) और सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों द्वारा |
Eligibility for Specialist officer :-
Qualification :- एम.सी.ए. (MCA) या एम.टेक (M.Tech) या बी.ई./बी.टेक. (B.E/B.Tech) भारत कानून द्वारा स्थापित किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से सूचना प्रौद्योगिकी (Information Technology) या कंप्यूटर विज्ञान (Computer Science) में होना चाहिए |
Age Limit :- 21 years to 30 years.
Selection Process of Specialist officer (SO) :-
- Prelims
- Mains
- Interview
Salary of Specialist Officer (SO) :-
Officer Scale I – 36400/- per Month
Officer Scale II – 48800/- per Month
Officer Scale III – 64600/- per Month
IBPS Official Website :- https://www.ibps.in/
Note :- ये जो भी जानकारी है ,वह आप को बेसिक इनफार्मेशन देने के लिए है. अप्लाई करने से पहले उस ईयर का Official Notification (नोटिफिकेशन) जरूर Read करे |
3) DRDO and ISRO ( Executive Engineer ) :-
डिफेन्स रिसर्च एंड डेवलपमेंट आर्गेनाईजेशन (DRDO) और इंडियन स्पेस रिसर्च आर्गेनाईजेशन (ISRO) ये दोनों आर्गेनाईजेशन में Vacancy आप को देखने को मिलता है Executive Engineer के पोस्ट पर |
Eligibility For Executive Engineer :-
Qualification :- B.E/B.tech in Computer Science or Information Technology with atleast 60% marks.
Note:- कुछ पदों के लिए कंप्यूटर विज्ञान और इंजीनियरिंग में वैध GATE स्कोर आवश्यक है।
Age Limit :- 21 Years to 35 Years
Selection Process of Executive Engineer :-
- Written test
- Interview
- Final Merit List
Salary of Execuitve Engineer :-
इस पोस्ट पर कम से कम 44,000/- से लेकर 65,000/- per Month तक Starting Salary आप को देखने को मिल जाता है |
DRDO Official Webiste :- https://www.drdo.gov.in/drdo/careers
ISRO Official Website :- https://www.isro.gov.in/Careers.html
4) Teaching Jobs (KVS, DSSSB, NVS, State Board, Army Public School) :-
अगर आपकी रुचि शिक्षण क्षेत्र में है तो इस क्षेत्र में भी आपको अच्छी वैकेंसी देखने को मिल जाता है हर साल अलग-अलग संगठन में , पोस्ट की बात करें PGT, PRT, TGT, Computer Teacher इस तरह के पोस्ट देखने को मिलता है |
Eligibility For Teaching Jobs Post :-
Qualification :- Bsc, M.sc in Computer Science/Information Technology, BCA, MCA, B.E/B.Tech in Computer Science or Information Technology यह ही सब Qualification मांगा जाता है OR TET/CTET
Age Limit :- Minimum 18 years to Maximum 25 years और किसी – किसी में Maximum age 35 years देखने को मिलता है |
Selection Process of Teaching Jobs :-
- Written Exam
- Interview
Salary in Teaching Jobs :-
इस सभी पोस्ट पर कम से कम 30,000/- से लेकर 50,000/- per Month तक Starting Salary आप को देखने को मिल जाता है |
DSSSB Official Website :- https://dsssb.delhi.gov.in/
NVS Official Website :- https://navodaya.gov.in/nvs/en/Home1
KVS Official Website :- https://kvsangathan.nic.in/
APS Official Website :- https://www.awesindia.com/
5) Popular Organisation/ PSU Companies :-
Popular Organisation :- UPPCL, RSPS and Himachal pradesh public service commission – JOA in IT etc.
Public Sector Undertaking (PSU) Companies :- HPCL, BPCL, SAIL, ONGC
Eligibility :- B.E/B.Tech in CS/IT, MCA, M.Tech and Bsc in CS/IT for Some Post.
Age Limit :- 18 years to 32 years
Selection Process :- Written Exam and Interview
Salary :- Starting Salary 30,000/- to 65,000/- per month.
Official Website :-
UPPCL :- https://uppcl.org/uppcl/hi/
HPPSC :- http://www.hppsc.hp.gov.in/hppsc/
HPCL :- https://www.hindustanpetroleum.com/
BPCL :- https://www.bharatpetroleum.in/
नोटिफिकेशन के लिए आप सभी के ऑफिसियल वेबसाइट पर Visit करे और Careers Section (सेक्शन) में चेक करे. अगर नोटिफिकेशन रिलीज़ हुआ होगा तो आप को मिल जायेगा | और अगर अब तक नोटिफिकेशन नहीं आया है तो ये सभी लोकप्रिय संगठन हैं, इनके नाम से आप गूगल पर सर्च करेंगे कि नोटिफिकेशन कब आएगा तो आपको कुछ ना कुछ जानकारी जरूर मिल जाएगी.
NVS Recruitment 2024 (Navodaya Vidyalaya Samiti)
SSC JE (Junior Engineer) Recruitment 2024 Notification Released And Apply Online