Is ssc cgl good for female ? :- आज के तारिक में बहुत से लड़की है जो एसएससी सीजीएल परीक्षा की तैयारी कर रही है और कुछ सालो में हमें देखने को मिल रहा है कि एसएससी सीजीएल परीक्षा में अच्छी रैंक भी हासिल कर रही है, लेकिन जो लड़कियां तैयारी कर रही हैं उनका संदेह भी होता है एसएससी सीजीएल को लेके क्या “क्या एसएससी सीजीएल महिलाओं के लिए अच्छा है“. अगर आपको भी संदेह है तो ये लेख आप पूरा पढ़ें, आपका संदेह दूर हो जाएगा |
Contents
क्या एसएससी सीजीएल महिलाओं के लिए अच्छा है ? :-
उत्तर है , हा जानिए क्यों जवाब है हा !
एसएससी सीजीएल परीक्षा एक राष्ट्रीय स्तर की परीक्षा है, और इस परीक्षा में पुरुष और महिला दोनों ही पात्र होते हैं। एसएससी सीजीएल में बहुत से तरह के पोस्ट हर साल देखने को मिलता है कुछ ग्रुप बी की होती है तो कुछ पोस्ट ग्रुप सी लेवल की होती है, और ये सब पोस्ट अलग अलग सरकार के विभाग के होते हैं, कोई आयकर विभाग, ईडी विभाग, विदेश मंत्रालय आदि. और इस सभी डिपार्टमेंट में कुछ ऐसे पोस्ट होते हैं जो डेस्क जॉब टाइप के होते हैं, मतलब उन पोस्ट में सिर्फ आप को ऑफिस के काम से संबंधित काम देखने को मिलता है तो उन सभी पोस्ट के लिए लड़की “पोस्ट प्रेफरेंस फॉर्म” भर सकती है और अगर आपने एक अच्छा रैंक हासिल किया है तो वह पोस्ट भी आपको मिल सकता है।
Which posts are good for girls in SSC CGL :-
जानिए कौन कौन से पोस्ट लड़कियों के लिए अच्छे है , एसएससी सीजीएल में |
1) ASO Post in CSS and Other Department :-
Assistant Section Officer (ASO) is a Group B Category, non-gazetted post in the Central Secretariat Service (CSS). जिसमें फ़ाइल को पूरा करना, रिपोर्ट तैयार करना, नियमित नोटिंग, फ़ॉर्मेटिंग और पत्र लेखन कार्य करने होते हैं।
Assistant Section Officer (ASO) Salary की बात करें तो इस पोस्ट पर Basic Pay 44,900 से लेकर 1,42,400 तक मिल जाता है, और DA, TA, HRA आदि Allowances को जोड़कर हाथ में (In hand) Salary per Month 72,000/- से कर 75,000/- के बीच में मिल जाता है |
Duty Hours – 9 to 5 working hours per day and 5 days working in a week.
2) Auditor in CAG :-
Auditor is a Group C Category Post in the Comptroller and Auditor General (CAG). इस पोस्ट के काम के बारे में बात करे तो फ़ाइल रिकॉर्ड और रिपोर्ट को maintain कर के रखना होता है और वरिष्ठ अधिकारियों के साथ चर्चा करना पड़ता है रिपोर्ट पर, इसके अलावा आप को बहुत काम होता है लेकिन सब डेस्क से रिलेटेड होते हैं | करियर ग्रोथ के लिए आपको डिपार्टमेंटल सबऑर्डिनेट ऑडिट/अकाउंट सर्विसेज (एसएएस) परीक्षा देना होता है |
Auditor Salary – Basic Pay 29,200/- से लेकर 92,300/- तक मिल जाता है, और DA, TA, HRA आदि Allowances को जोड़कर हाथ में (In hand) Salary per Month 38,000/- से कर 42,000/- के बीच में मिल जाता है |
Duty Hours – 9 to 5 working hours per day and 5 days working in a week.
3) Divisional Accountant in CGA :-
Divisional Accountant is a Group B Category Post in Controller General of Accounts (CGA). प्रभागीय लेखाकार का कार्य, वित्तीय रिकॉर्ड बनाए रखना और अद्यतन करना होगा, प्रबंधन और बाहरी हितधारकों के लिए वित्तीय रिपोर्ट तैयार करना , Manage the budget and financial forecasts और वित्तीय नियमों का अनुपालन सुनिश्चित करना आदि..।
Divisional Accountant Salary – Basic Pay 35,400/- से लेकर 1,12,400/- तक मिल जाता है, और DA, TA, HRA आदि Allowances को जोड़कर हाथ में (In hand) Salary per Month 48,000/- से कर 53,000/- के बीच में मिल जाता है |
Duty Hours – 9 to 5 working hours per day and 5 days working in a week.
4) Tax Assistant in CBIC :-
Tax assistant (TA) is a Group C Category in the Central Board of Indirect Taxes and Customs (CBIC). इस पोस्ट के काम के बारे में बात करे तो रिपोर्ट तैयार करना और भेजना, बिलों का प्रबंधन करना और calculating employee income tax.
Tax Assistant Salary – Basic Pay 25,500/- से लेकर 81,100/- तक मिल जाता है, और DA, TA, HRA आदि Allowances को जोड़कर हाथ में (In hand) Salary per Month 42,000/- से कर 48,000/- के बीच में मिल जाता है |
Duty Hours – 9 to 5 working hours per day and 5 days working in a week.
इन सभी पोस्ट पे Work pressure कम देखने को मिलता है और ज्यादा तर पोस्टिंग दिल्ली स्टेट में ही देखने को मिलता है|
Frequently Questioned Answers (FQA) :-
1) Is ssc cgl good for female in india ?
Answer :- Assistant Section Officer (ASO), Divisional Accountant (DA), Auditor and Tax Assistance (TA).
2) Can females apply for SSC CGL ?
Answer :- Yes, Male and Female both eligible for SSC – CGL exam.
3) Full Form of SSC – CGL ?
Answer:- Staff Selection Board Combined Graduate Level Exam.
4) Age Limit for ASO Post ?
Answer :- 20-30 years.
5) Salary of ASO in SSC CGL ?
Answer :- Between 72,000/- to 75,000/- per Month
6) Tax Assistance is Group B Level Post or Group C Level ?
Answer :- Tax Assistance is Group C Level Post.
7) Which Post is Most Powerful Post in SSC – CGL ?
Answer :- ED officer and Sub inspector in CBI.
8) ऑडिटर पद ग्रुप बी श्रेणी का पद है ?
Answer :- नहीं, ऑडिटर पोस्ट ग्रुप स केटेगरी का पोस्ट है |
9) High paying Salary Job in SSC – CGL ?
Answer :- Assistance Audit Officer (AAO) is high paying salary job in ssc – cgl.
10) Assistance section Officer Basic Pay ?
Answer :- Basic Pay of (ASO) is 44,900/- to 1,42,000/-.
ये भी पड़े :