LLB kitne saal ka hota hai

LLB kitne saal ka hota hai :- आप क्लास 10th में है या 11th में है या फिर आप 12th में है और आप सोच रहे हैं एलएलबी कोर्स (LLB Course) करने के लिए लेकिन आपके मन में बहुत से तरह के सवाल है कि एलएलबी कोर्स (LLB Course) क्या होता है, एलएलबी कोर्स करने के बाद हम क्या बनते हैं, एलएलबी कोर्स करने के लिए कितना तक खर्च लग जाता है, एलएलबी कोर्स कहां से करें और यह कितने साल का होता है (LLB kitne saal ka hota hai) यह सभी चीजों पर हम इस आर्टिकल के अंदर बात करने वाले हैं तो आप इस आर्टिकल को पूरा पढ़ेंगे |

LLB kitne saal ka hota hai :- 

एलएलबी कोर्स 2 प्रकार के होते है | 5 साल का एलएलबी कोर्स और 3 साल का एलएलबी कोर्स

LLB Course क्या है :-

एलएलबी (LLB) का मतलब बैचलर ऑफ लेजिस्लेटिव लॉ है, और यह एक स्नातक कानून डिग्री कार्यक्रम है जो छात्रों को कानूनी प्रणाली की व्यापक समझ प्रदान करता है और इस कोर्स में आप पढ़ते हैं बहुत से तरह के कानून जैसे की आपराधिक कानून, अपकृत्य कानून, अनुबंध कानून, संवैधानिक/प्रशासनिक कानून, इक्विटी और ट्रस्ट, भूमि कानून, संपत्ति कानून, कॉर्पोरेट कानून, और परिवार कानून आदि|

आप में से बहुत सारे लोगों को संदेह होगा कि एलएलबी कोर्स कितने प्रकार के होता है जान लेते हैं…

एलएलबी कितने प्रकार के होते हैं :- 

अगर हम बात करें कि एलएलबी कोर्स कितने प्रकार के होते है तो भारत में आप को 2 प्रकार के एलएलबी कोर्स देखने को मिल जाते है |

5 साल एलएलबी कोर्सBA + LLB, Bsc + LLB, B.com + LLB, BBA + LLB

और कई अन्य विषयों में से चुनने का Options होता है|

3 साल एलएलबी कोर्स3 साल का एलएलबी कोर्स (LLB Course) उन छात्रों के लिए होता है जो बैचलर डिग्री पूरी करने के बाद एलएलबी कोर्स करते हैं |

 

5 साल एलएलबी कोर्स :-

5 साल का एलएलबी कोर्स उन छात्रों को ऑफर किया जाता है जो 12वीं पास कर चुके हैं और एलएलबी कोर्स करना चाहते हैं। तो उनको बैचलर डिग्री के साथ एलएलबी का कोर्स भी कराया जाता है। बैचलर डिग्री BA, B.com, BBA, Bsc और कई अन्य विषयों में से कर सकते है |

3 साल एलएलबी कोर्स :-

3 साल का एलएलबी कोर्स उन छात्रों को ऑफर किया जाता है जो बैचलर डिग्री(BA, B.com, BBA, Bsc) पास कर चुके हैं | तो उनके लिए होता है |

एलएलबी के लिए क्या योग्यता (Eligibility) होनी चाहिए :-

5 साल एलएलबी कोर्स के लिए :-

इस पाठ्यक्रम में प्रवेश लेने के इच्छुक उम्मीदवारों को कम से कम 50% कुल अंकों के साथ 10+2 स्तर की परीक्षा उत्तीर्ण करनी होगी और कुछ कॉलेजों के लिए प्रवेश परीक्षा पास करना जरूरी है |

After Class 12th Entrance Exams :- SET, AILET, CLAT

3 साल एलएलबी कोर्स के लिए :-

उम्मीदवारों को न्यूनतम 45% कुल अंकों के साथ अपना स्नातक स्तर (bachelor’s level ) पूरा करना होगा और कुछ कॉलेजों के लिए प्रवेश परीक्षा पास करना जरूरी है

After Graduation Level Entrance Exams :- LSAT

एलएलबी कोर्स करने के लिए कितना तक खर्च लग जाता है :-

अगर एलएलबी कोर्स के लिए कितना तक खर्च लग जाता है इस विषय पर बात करें तो अगर आपने 12वीं के बाद 5 साल वाला एलएलबी कोर्स चुना है या फिर आपने ग्रेजुएशन के बाद 3 साल वाला एलएलबी कोर्स चुना है तो दोनों में ही आपको लगभग एक से दो लाख रुपये प्रतिवर्ष खर्च देखने को मिल सकता है यह खर्च आपके कॉलेज के फैसिलिटी के भी ऊपर डिपेंड करता है अगर आपके कॉलेज में अच्छे फैसेलिटीज है तो यह खर्च बढ़ भी सकता है |

कोर्स करने के बाद आप बन सकते है :-

इस कोर्स को करने के बाद आप बन सकते है भूमिकाएँ वकील, अधिवक्ता, पैरालीगल, कानून अधिकारी, कानूनी सहयोगी, कॉर्पोरेट वकील, व्याख्याता, आदि |

Top 5 लॉ कॉलेज ( Law Colleges ) :-

College NameFee
Symbiosis Law SchoolRs. 3,30,000/-
Bharati Vidyapeeth New Law CollegeRs. 20,000/-
IMS NoidaRs. 98,000/-
Navalmal Firodia Law CollegeRs. 25,000/-
SDM Law CollegeRs. 29,000/-

Average Salary (औसत वेतन) After LLB Course :-

एलएलबी कोर्स के बाद औसत वेतन 3 एलपीए (LPA) से 8 एलपीए (LPA) प्रति वर्ष है। और सैलरी आपके कौशल और अनुभव पर निर्भर करती है |

 

Frequently Questioned Answers :-

1) 3 years LLB course fees ?
Answer :- 1 लाख रूपये से 2 लाख रूपये प्रति वर्ष |
2) LLB ki fees kitni hai Govt College ?
Answer:-  20,000 रुपये से 1 लाख रुपये प्रति वर्ष |

3) 5 years LLB course fees ?

Answer :- 1 लाख रूपये से 2 लाख रूपये प्रति वर्ष |
4) एलएलबी कॉलेज कहां है ?
Answer :- अगर हम टॉप एलएलबी कॉलेज की बात करें तो Symbiosis Law School, Bharati Vidyapeeth New Law College, IMS Noida और SDM Law College हैं |
5) 3 years LLB course fees in government College ?
Answer:-  Total Fee – 1 लाख रूपये से 2 लाख रूपये |
6) LLB ki fees kitni hai 1 sal ki ?
Answer:- 1 लाख रूपये से 2 लाख रूपये |
7) LLB ki fees kitni hai private college ?
Answer:- 1 लाख रूपये से 2 लाख रूपये |
8) 12th क्लास के बाद ललब कोर्स में एडमिशन के लिए कौन सा एंट्रेंस एग्जाम देना होता है ?
Answer:- SET, AILET, CLAT

Leave a comment