Tiger facts in Hindi :- नमस्कार दोस्तों, इस आर्टिकल में हम आपको कुछ ऐसे फैक्ट बताने वाले हैं “टाइगर” के बारे में जिसे आपने पहले शायद सुना होगा।
Tiger facts in Hindi : बाघ के बारे में कुछ हैरान करने वाले रोचक तथ्य..
आपने हमारे राष्ट्रीय पशु ‘ बाघ’ के बारे में सुना ही होगा जिसे हम Tiger के नाम से भी जानते हैं । Tiger यानी की बाघ भारत का राष्ट्रीय पशु मात्र नही है किंतु ये अत्यंत फुर्तीला और अक्रामक जानवर भी है । भारत मात्र ऐसा देश है जहां बाघों की संख्या सर्वाधिक है अंतर्राष्ट्रीय संरक्षण संगठन (IUCN) द्वारा निर्धारित अंतिम जनगणना (2018) के अनुसार, भारत में लगभग 2967 बाघ हैं।
ये संख्या समयानुसार घटती बढ़ती रहती है किंतु भारत सरकार ने बाघों के घटती संख्या को देखते हुवे इनके संरक्षण हेतु काफी नियम लगाए हैं। जिनका सृजन (NTCA) नेशनल Tiger Conservation Authority द्वारा किया जाता है।
Bajaj CNG Bike : बजाज ने निकाला दुनिया का सबसे पहले CNG मोटरसाइकिल..
Tiger facts in Hindi
वैसे तो आज तक हमने यही सुनते आ रहे हैं की शेर जंगल का राजा होता है … एक हद तक ये बात सही भी है लेकिन जब तुलना शेर और बाघ के बीच में की जाए तो इनमे बहुत सी समानताएं हैं और बहुत सी असमानताएं भी ।
1. एक तंदरुस्त शेर का वजन लगभग 190 से 200 किलो होता है । वही एक बाघ का औसतन वजन 250- 300 किलो का होता है ।
2. दुनिया में सबसे तेज दहाड़ने वाला जानवर शेर है, वही दुनियां में दूसरे नंबर पे सबसे तेज दहाड़ लगाने वाला जानवर बाघ है।शेर की दहाड़ को 8 km दूर से सुना जा सकता है वही एक बाघ की दहाड़ को लगभग 3km दूर से।
3. शेर प्रायः झुंड में रहते हैं और शिकार को बांट कर खाते हैं किंतु टाइगर हमेशा अपने क्षेत्र में अकेला रहता है और वो भोजन अकेला ही करता है ।
4. बाघ केवल मांसाहारी होते हैं और एक बाघ एक दिन में लगभग 50 किलो मांस खाता है ।
5. बाघ बिना खाए पिए लगभग 3 सप्ताह जीवित रह सकता है।
6.बाघ एक बड़ी, भारी शरीर वाली बिल्ली है जिसमें लाल-नारंगी रंग की धारियां होती हैं ये धारियां फिंगरप्रिंट की तरह अलग अलग होती हैं।
7. बाघ की रफ्तार औसतन 65km प्रति घंटा होती है।
8. बाघ अपनी शरीर की फुर्ती और नुकीले दांतो के अलावा अपने खतरनाक पंजों के बारे में भी जाना जाता है , इनके पंजे में इतनी शक्ति होती है की ये अपने पंजे से दबोच कर खोपड़ी फाड़ सकते हैं।
9. बाघ पानी में भी शिकार करने में सक्षम होता है ये पानी में भी बिना रुके 6,7 किलोमीटर तक तैर सकता है।
10. बाघ की औसतन आयु 11 से 15 वर्ष की होती है ,इनका संपूर्ण जीवन शिकार पे निर्भर करता है ।
11. बाघ की सुनने की शक्ति तीर्व होती है और वह हवा से हिलने वाले पत्तों और घास पर किसी के चलने की आवाज में फर्क समझ सकते हैं।
12. बाघ के शरीर का सबसे मजबूत अंग उनके पैर होते हैं , तथा उनके पंजे उनको और खूंखार और आक्रामक बनाते हैं।
13. सर्वाधिक बाघ भारत में पाए जाते हैं जो की दुनिया का 70% फीसदी है।
14. बाघ को शेर की तुलना में ज्यादा ताकतवर और ज्यादा फुर्तीला माना जाता है ।
15. बाघ अपने शिकार के प्रति अडिग होते हैं , जिसकी वजह से इनका शिकार प्रायः सफल होता है।
16. बाघ की लंबाई सिर से पूंछ तक लगभग 8 से 10 फीट (2.4 से 3 मीटर) होती है।
17. सभी जानवर शिकार दिन के समय में करते हैं लेकिन बाघ ज्यादातर शिकार रात के ही समय में करते हैं।
18. बाघ के दांत 2.5 इंच तक लंबे होते हैं।
हेल्थ डिपार्टमेंट बिहार : बिहार राज्य के स्वास्थ्य विभाग में बड़े पैमाने पर सीडीपीओ का तबादला
बाघों के प्रकार :-
वैसे तो दुनिया में बाघों की 9 नश्ले पाई जाती हैं जिनमे से प्रमुख हैं – बंगाल टाइगर , साइबेरियन टाइगर, साउथ चाइना टाइगर, कैप्सियन टाइगर, जावन टाइगर, बाली टाइगर, सुमात्रन टाइगर, मलायन टाइगर,इंडो चाइनीज टाइगर. रिपोर्ट के मुताबिक कहा जाता है की इनकी पहले 9 नस्ले हुवा करती थी किंतु अब तक 3 नस्ले विलुप्त हो चुकी हैं।
अगर हम बात करे इनकी विलुप्त प्रजातियों की तो उनमें बाली टाइगर, कैस्पियन टाइगर और जावन टाइगर की प्रजातियां दुनिया से पूरी तरह विलुप्त हो चुकी है।
Ladakh News : लद्दाख में बड़ा हादसा, जेसीओ (JCO) समेत पांच जवान हुए शहीद (29/6/24)
SSC MTS 2024: दसवीं पास वालों के लिए एसएससी ने निकाली है 8326 वैकेंसी, जानिए कैसे करना है आवेदन
Join Us :-
For More Updates about Latest News in Hindi