Tungareshwar Temple Vasai Opening Time

Tungareshwar temple vasai opening time :- तुंगारेश्वर मंदिर शिव जी के दर्शन करने जा रहे हैं और आपके मन में बहुत से प्रश्न है कि Tungareshwar temple vasai opening time क्या है, कब से मंदिर ओपन हो जाता है और क्या, उसका क्लोजिंग (Closing) टाइमिंग है,क्या वहां पर एंट्री फीस (Entry Fee) भी कुछ लगता है और वसई रेलवे स्टेशन से कितने किलोमीटर की दूरी पर है और उसके लिए क्या साधन है जाने के लिए तो यह सभी चीजों के बारे में आपको इस आर्टिकल में हम बताने वाले हैं तो आप आर्टिकल को आप पूरा पढ़ें |

Tungareshwar (तुंगारेश्वर) Temple

तुंगारेश्वर मंदिर की अगर हम बात करें तो यह वसई ईस्ट में स्थित है और यह मंदिर शिव जी का है इसमें आपको शिव जी के साथ-साथ और भी अन्य भगवान के मंदिर देखने को मिल जाते हैं जैसे कि हनुमान जी , दुर्गा माता , गणेश जी, काली माता यह सभी देवी देवता की भी मंदिर आपको तुंगारेश्वर के अंदर देखने को मिल जाते हैं लेकिन जो मुख्य मंदिर है तुंगारेश्वर के अंदर वह शिवजी का ही है |

यहां पर  अच्छे वातावरण आपको देखने को मिलता है क्योंकि तुंगारेश्वर जो मंदिर है यह पहाड़ों के ऊपर स्थित है तो यहां पर आपको झरना और पहाड़ और अनेक प्रकार के पेड़ पौधे भी देखने को मिल जाते हैं |

Tungareshwar Temple vasai opening time :-

तुंगारेश्वर मंदिर के टाइमिंग की बात करें तो यह सुबह 6:00 बजे के करीब में खुल जाता है और शाम के 67:00 बजे तक के बंद होने का समय होता है |

Tungareshwar Temple Entry Fee :- 

तुंगारेश्वर मंदिर फीस की अगर हम बात करें तो अगर आप सोमवार (Monday) को तुंगारेश्वर मंदिर जा रहे हैं तो उसे दिन कुछ भी एंट्री फीस आपको नहीं देनी पड़ती है लेकिन अगर आप बाकी किसी दिन जा रहे हैं तो आपको एंट्री फीस देना पड़ता है और अगर आप किसी त्योहार के दिन जा रहे हैं तो भी आपको एंट्री फीस नहीं देना पड़ता है जैसे कि महाशिवरात्रि के दिन अगर आप जाएंगे तो आपको वहां पर कोई भी एंट्री फीस वगैरह नहीं देनी पड़ती है |

tungareshwar temple vasai opening time
Tungareshwar Temple Vasai

Tungareshwar Vasai Waterfall :-

अगर आपको यह डाउट है कि क्या तुंगारेश्वर वसई में वॉटरफॉल (Waterfall) देखने को मिलता है तो जी हां वहां पर आपको वॉटरफॉल देखने को मिलता है वॉटरफॉल अगर आपको जाना है तो मंदिर से कुछ ही दूर पर वॉटरफॉल आपको देखने को मिलता है वहां पर नजदीक किसी भी दुकान वाले से भी अगर आप पूछते हैं तो भी वह आपको बता देंगे कि कौन से साइड में वॉटरफॉल है|

How to reach tungareshwar vasai :-

अगर हम बात करें कि आप तुंगारेश्वर मंदिर कैसे जा सकते हैं तो जो तुंगारेश्वर है यह वसई में पड़ता है और वसई आपका वेस्टर्न लाइन (Western Line) में आता है जो विरार साइड भी होता है अगर आप विरार का ट्रेन पकड़ते हैं जो वेस्टर्न ट्रेन होता है तो आपको सेकंड लास्ट (Second Last Stop) जो स्टॉप है वह वसई स्टेशन देखने को मिलता है वही स्टेशन से आपको बस मिल जाता है महानगरपालिका का, ऑटो भी मिल जाता है और यह बहुत फेमस जगह है वह आप किसी भी ऑटो वाले को भी बोलते हैं तुंगारेश्वर टेंपल तो आपको में गेट के पास लाकर छोड़ देते हैं |

तुंगारेश्वर के Main गेट वहां से आप चलकर भी जा सकते हैं तुंगारेश्वर टेंपल के पास अगर आप चल कर जाते हैं तो डेढ़ से 2 घंटे आपको लग जाते हैं लेकिन आप अगर ऑटो कर लेते हैं तो पर सेट ₹50 लेते हैं ऑटो वाले और आपको पूरा पहाड़ के ऊपर से वह ऑटो लेकर जाकर तुंगारेश्वर टेंपल पर छोड़ देता है |

Tungareshwar vasai location :-

https://maps.app.goo.gl/SoNfXGmSsSxmvJ8s7

Tungareshwar vasai address :-

CW82+HJ7, Tungareshwar Rd, Thane, sativli, Maharashtra 401303

 

For Google Review on Tungareshwar Vasai – Click Here

How To Become Dentist In Indian Army ( जानिए भारतीय सेना में डेंटिस्ट कैसे बनें ) 2024 ?

Coast Guard Navik GD Salary, Exam and Syllabus 2024

 

Join Us :-

Whatsapp Channel

Telegram Channel

For More Updates about Latest News in Hindi

NVS Recruitment 2024 (Navodaya Vidyalaya Samiti)

1 thought on “Tungareshwar Temple Vasai Opening Time”

Leave a comment