एक तंदरुस्त शेर का वजन लगभग 190 से 200 किलो होता है । वही एक बाघ का औसतन वजन 250- 300 किलो का होता है ।
दुनिया में सबसे तेज दहाड़ने वाला जानवर शेर है, वही दुनियां में दूसरे नंबर पे सबसे तेज दहाड़ लगाने वाला जानवर बाघ है।शेर की दहाड़ को 8 km दूर से सुना जा सकता है वही एक बाघ की दहाड़ को लगभग 3km दूर से।
शेर प्रायः झुंड में रहते हैं और शिकार को बांट कर खाते हैं किंतु टाइगर हमेशा अपने क्षेत्र में अकेला रहता है और वो भोजन अकेला ही करता है ।
बाघ केवल मांसाहारी होते हैं और एक बाघ एक दिन में लगभग 50 किलो मांस खाता है ।
बाघ बिना खाए पिए लगभग 3 सप्ताह जीवित रह सकता है।
बाघ एक बड़ी, भारी शरीर वाली बिल्ली है जिसमें लाल-नारंगी रंग की धारियां होती हैं ये धारियां फिंगरप्रिंट की तरह अलग अलग होती हैं।
बाघ अपनी शरीर की फुर्ती और नुकीले दांतो के अलावा अपने खतरनाक पंजों के बारे में भी जाना जाता है , इनके पंजे में इतनी शक्ति होती है की ये अपने पंजे से दबोच कर खोपड़ी फाड़ सकते हैं।
बाघ की औसतन आयु 11 से 15 वर्ष की होती है ,इनका संपूर्ण जीवन शिकार पे निर्भर करता है
बाघ की लंबाई सिर से पूंछ तक लगभग 8 से 10 फीट (2.4 से 3 मीटर) होती है।