Which IIT Has Biggest Campus

Which IIT Has Biggest Campus :- आप क्लास 11th में है या 12th में है और आप आईआईटी (IIT) की तैयारी कर रहे हैं तो आपके मन में एक सवाल जरूर आता होगा की इंडिया के अंदर कितने आईआईटी है और इन सभी आईआईटी में से सबसे बड़ा कैंपस किस आईआईटी के पास में है (Which IIT Has Biggest Campus) क्योंकि जाहिर सी बात है हर स्टूडेंट जो इंजीनियरिंग कोर्स करना चाहता है |

उसको यह पता है कि इंजीनियरिंग का जो कोर्स है उसका अवधि (Duration) 4 वर्ष का होता है तो 4 साल एक आईआईटी के अंदर रहकर पढ़ना होता है तो वहां का कैंपस थोड़ा अच्छा होना चाहिए और अगर वह कैंपस बड़ा होता है तो वहां पर अच्छी खासी फैसेलिटीज भी देखने को मिलती है जो एक स्टूडेंट के लिए बहुत प्रिय होता है तो आज के इस आर्टिकल के अंदर हम इसी के बारे में बात करने वाले हैं कि इंडिया के अंदर सबसे बड़ा किस आईआईटी का कैंपस है (Which IIT Has Biggest Campus ? ) |

Which IIT Has Biggest Campus

सबसे बड़ा कौन से आईआईटी (IIT) का कैंपस है यह पता करने से पहले हम यह जान लेते हैं कि इंडिया के अंदर टोटल कितने आईआईटी कॉलेजेस है |

How Many IIT in India :-

तो अगर हम बात करें कि इंडिया के अंदर टोटल कितने आईआईटी है तो इंडिया के अंदर आपको 23 टोटल आईआईटी देखने को मिल जाते हैं | और इन सभी आईआईटी इसके सीट्स के बारे में हम बात करें तो लगभग टोटल आपको 17,385 सीट्स देखने को मिलते हैं |

List of 10 Top IIT Campus in India :-

Sr.No Name of the IITAbout Campus (Area)
1IIT Kharagpur2,100 Acres
2IIT BHU (Banaras Hindu University)1300 Acres
3IIT Kanpur1,000 Acres
4IIT Bhuvaneshwar936 Acres
5IIT Jodhpur852 Acres
6IIT Guwahati703 Acres
7IIT Madras620 Acres
8IIT Hyderabad576 Acres
9IIT Bombay550 Acres
10IIT Ropar501 Acres

Largest IIT Campus :-

तो ऊपर आपको लिफ्ट दिया गया है सभी आईआईटी के कैंपस के बारे में आपको बताया गया है किस आईआईटी के पास कितने एकड़ की कैंपस है तो इनमें से सबसे जो बड़ा कैंपस वाला आईआईटी है (Which IIT Has Biggest Campus)  वह आईआईटी खरगपुर (IIT Kharagpur) है |

आईआईटी खरगपुर (IIT Kharagpur) की बात की जाए तो यह 1951 में बना था और आईआईटी खरगपुर (IIT Kharagpur) बहुत से स्टूडेंट्स के लिए ड्रीम कॉलेज भी है क्योंकि जो भी बड़ी कंपनी है जैसे कि गूगल, माइक्रोसॉफ्ट (Microsoft),  IBM यह सभी के जो CEOs है वह इसी कॉलेज से ग्रेजुएट हुए हैं तो इस वजह से आईआईटी खरगपुर बहुत पॉपुलर आईआईटी है स्टूडेंट के बीच |

आईआईटी खरगपुर 120 किलोमीटर वेस्ट में है कोलकाता के और इसका जो कैंपस है वह 5 किलोमीटर दूर है Kharagpur रेलवे स्टेशन से और लगभग 605 संकाय सदस्य, 1,933 कर्मचारी और लगभग 10,010 छात्र परिसर में रहते थे।

अगर आप आईआईटी खड़गपुर के कैंपस के बारे में और भी जानकारी चाहते हैं तो कैंपस का नक्शा देख सकते हैं |

IIT Kharagpur Campus Map

IIT Kharagpur map
IIT Kharagpur Map – Official Website

 

Official website :- https://www.iitkgp.ac.in/

What are the government jobs for computer science engineers – सरकारी नौकरियां 2024

SSC JE (Junior Engineer) Recruitment 2024 Notification Released And Apply Online

Leave a comment