Bsc MLT Course Details in Hindi – पात्रता, पाठ्यक्रम शुल्क, वेतन, शीर्ष कॉलेज

Bsc MLT Course Details in Hindi :- हेलो फ्रेंड्स आज के इस आर्टिकल में हम आपको बताने वाले हैं बीएससी एमएलटी कोर्स (Bsc MLT Course Details in Hindi) के बारे में पूरी जानकारी जैसे कि इस कोर्स के लिए क्या योग्यता होनी चाहिए, कोर्स फीस और सैलरी कितनी मिल जाती है। इन सभी चीजों के अलावा और भी बहुत से जानकारी हम आपको इस आर्टिकल में देने वाले हैं तो इस आर्टिकल को आप पूरा अंत तक जरूर पढ़ें।

Bsc MLT Course Details in Hindi – पात्रता, पाठ्यक्रम शुल्क, वेतन, शीर्ष कॉलेज

तो सबसे पहले हम समझते हैं की बीएससी एमएलटी का फुल फॉर्म क्या होता है और यह किस तरह का कोर्स है।

Bsc MLT Full Form :-

बीएससी एमएलटी का फुल फॉर्म बैचलर ऑफ़ साइंस इन मेडिकल लैबोरेट्री टेक्नोलॉजी होता है।

Bsc MLT Course Details in Hindi : 

बीएससी मेडिकल लैबोरेट्री टेक्नोलॉजी अंडरग्रैजुएट (undergraduate) लेवल का कोर्स है। इस कोर्स में आपको मेडिकल लैबोरेट्री से संबंधित चीजों को पढ़ाया जाता है और इस कोर्स को करने के बाद आप हेल्थ केयर इंडस्ट्रीज में अपना करियर बना सकते हैं।

इस कोर्स का आमतौर पर जो अवधि है वह 3 साल का होता है लेकिन किसी कॉलेज में आपको 4 साल का भी देखने को मिल सकता है इस कोर्स के अंदर टोटल 6 सेमेस्टर होते हैं। और हर एक जो सेमेस्टर है वह 6 महीने का होता है।

Scope of Bsc MLT Course :-

आज के समय में अगर हम बात करें बीएससी एमएलटी कोर्स के स्कोप के बारे में तो बहुत अच्छा मार्केट के अंदर डिमांड है और हेल्थ केयर इंडस्ट्रीज में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है यह कोर्स को करने के बाद अस्पताल, स्वास्थ्य सेवाएं जैसे कि महानगर स्वास्थ्य केंद्र और अन्य स्वास्थ्य केंद्र में परीक्षण, विश्लेषण और रिपोर्टिंग का काम कर सकते हैं।

इन सब के अलावा भी आप ब्लड बैंक और ट्रांसफ्यूजन सेवाएं, फार्मा इंडस्टरीज में काम कर सकते है।

Bsc MLT Course Eligibility :-

जो भी छात्र इस कोर्स को करना चाहते हैं उनके पास नीचे बताए हुए सभी पात्रता मापदंड होनी चाहिए।

  • 10 + 2 पास होना चाहिए और कम से कम 50% मार्क्स आपके 10 + 2 में होना चाहिए और किसी भी भूत से अपने 10 +2 पास किया है तो आप एलिजिबल है।
  • ध्यान रहे आपके 10 + 2 में फिजिक्स (Physics), केमिस्ट्री (Chemistry) और बायोलॉजी (Biology) सब्जेक्ट होना जरूरी है।

Top Colleges For Bsc MLT Course :-

CollegeAverage Annual Fee
मणिपाल उच्च शिक्षा अकादमी, मणिपाल, कर्नाटक1.2 Lakh
चंडीगढ़ विश्वविद्यालय, चंडीगढ़1 Lakh
सरकारी मेडिकल कॉलेज, कोझिकोड, केरल18K – 19K
किंग्स जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी, लखनऊ, उत्तर प्रदेश75K
जामिया हमदर्द विश्वविद्यालय, नई दिल्ली, दिल्ली एनसीआर1.45 Lakh

Graphic Design Courses in Hindi

Admission Process For Bsc MLT Course :-

अगर हम प्रवेश प्रक्रिया के बारे में बात करें बीएससी एमएलटी कोर्स के लिए तो बहुत से कॉलेज में एंट्रेंस एग्जाम (Entrance Exam) देने के बाद आपको एडमिशन मिलता है कुछ ही ऐसे कॉलेजेस हैं जो आपको आपके 10 + 2 के मार्क्स के बेसिस पर आपको एडमिशन देते हैं।

एंट्रेंस एग्जाम के बारे में आपको ज्यादा जानकारी चाहिए तो जिस भी कॉलेज में आप एडमिशन लेना चाहते हैं उसे कॉलेज के ऑफिसियल वेबसाइट पर आप विजिट करें वहां पर आपको एंट्रेंस एग्जाम के बारे में बताया गया होगा।

RVNL : रेलवे के इस शेयर में आया तूफान, 1 दिन में ही कर देगा मालामाल..

After Completion of Course Job Profile :-

बीएससी एमएलटी कोर्स कंप्लीट होने के बाद बहुत से जॉब प्रोफाइल आपको देखने को मिलते हैं हम आपको नीचे कुछ जॉब प्रोफाइल के बारे में बता रहे हैं और उनके वर्क, सैलरी के भी बारे में हम आपको बताए हैं तो आप नीचे देख सकते हैं।

1) Medical Record Technician :-

“चिकित्सा रिकॉर्ड तकनीशियन” का मुख्य कार्य है रोगी के चिकित्सा रिकॉर्ड्स का निर्माण, संग्रहण, और प्रबंधन करना। इसमें रोगी की चिकित्सा जानकारी, जैसे कि मेडिकल हिस्ट्री, परीक्षण और उपचार की विवरण, लेब टेस्ट रिपोर्ट्स, और इलाज के समय सभी सूचनाएं शामिल होती हैं।

Salary : 4 – 6 lakh Per Annum.

2) Laboratory Manager :-

Laboratory Manager को हिंदी में “प्रयोगशाला प्रबंधक” कहलाता है। यह व्यक्ति प्रयोगशाला के प्रबंधन और चलाने की जिम्मेदारी रखता है।

Salary : 5 – 8 Lakh Per Annum.

3) Lab Assistant :-

लैब असिस्टेंट का काम होता है प्रयोगशाला में अनुभवी लैब टेक्नीशियन या प्रयोगशाला प्रबंधक की सहायता करना।

Salary :- 2 – 4 Lakh Per Annum.

What is GNM Course in Hindi – पुरी जानकारी

2 years Medical courses after 12th in Hindi

How to Become OT Technician – In Hindi 2024

FQA :-

1) क्या मैं बीएससी एमएलटी के बाद फोरेंसिक में एमएससी में दाखिला ले सकता हूं?

Answer :- हां, कर सकते हैं।

2) बीएससी एमएलटी का कोर्स अवधि क्या है ?

Answer :- 3 वर्ष

3) बीएससी में दूरस्थ शिक्षा है। मेडिकल लेबोरेटरी टेक्नोलॉजी सरकारी क्षेत्र के लिए मान्य है ?

Answer :- हाँ, बी.एससी. में दूरस्थ शिक्षा। एमएलटी सरकारी क्षेत्र के लिए मान्य है।

4) बीएससी एमएलटी स्नातकों का औसत वेतन क्या है ?

Answer :- 3 to 5 lakh Per Annum.

 

Join Us :-

Whatsapp Channel

Telegram Channel

For More Updates about Latest News in Hindi

1 thought on “Bsc MLT Course Details in Hindi – पात्रता, पाठ्यक्रम शुल्क, वेतन, शीर्ष कॉलेज”

Leave a comment