What is GNM Course in Hindi :- हेलो फ्रेंड्स आज की इस आर्टिकल में हम बात करने वाले हैं जीएनएम कोर्स (What is GNM Course in Hindi) के बारे में आपको इस आर्टिकल के अंदर हम पूरी जानकारी देने वाले हैं कि इस कोर्स के अंदर आपको क्या पढ़ाया जाता है, इस कोर्स को आप कहां से कर सकते हैं, कितने तक फीस लग जाती है और इस कोर्स को करने के बाद आपको सैलरी कितनी तक मिल जाता है ।
इसके अलावा भी हम इससे जुड़ी बहुत से जानकारी के बारे में बात करने वाले हैं तो इस आर्टिकल को आप पूरा अंत तक पढ़े।
Contents
- What is GNM Course in Hindi
- GNM Course Eligibility ( जीएनएम कोर्स की पात्रता ) :-
- GNM Course Duration ( GNM कोर्स कितने साल का होता है ? ) :-
- How to take Admission in GNM Course (जीएनएम कोर्स में एडमिशन कैसे लें) :-
- Best College For GNM Course ( जीएनएम कोर्स के लिए सर्वश्रेष्ठ कॉलेज ) :-
- GNM Course Fee ( जीएनएम कोर्स की फीस ) :-
- After the Course Career Option ( कोर्स के बाद करियर विकल्प ) :-
- Sarting Salary After the GNM Course ( जीएनएम कोर्स के बाद शुरुआती वेतन ) :-
- Frequently Questioned Answers
What is GNM Course in Hindi
जीएनएम (GNM) का फुल फॉर्म “जनरल नर्सिंग और मिडवाइफरी” (General Nursing and Midwifery) होता है।और इस कोर्स को वह छात्र करते हैं जो छात्र अपना करियर मेडिकल के सेक्टर में बनाना चाहते हैं। इस कोर्स के अंदर जो भी छात्र एडमिशन लेते हैं उनको क्लीनिकल नर्सिंग , गर्भवती महिलाओं और इसके अलावा जो भी मरीज अस्पताल में भर्ती है उसके देखभाल से संबंधित आवश्यक चिजो के बारे में इस कोर्स के अंदर पढ़ाया जाता है।
जीएनएम फुल फॉर्म जान लेने के बाद यह अभी जान ले कि यह जो कोर्स है यह एक डिप्लोमा लेवल का कोर्स होता है और इस कोर्स का जो अवधि होता है वह 3 साल 6 महीने के करीब होता है और इस कोर्स को करने के बाद यह आवश्यक होता है कि आप 6 महीने का काम से कम इंटर्नशिप भी करें।
GNM Course Eligibility ( जीएनएम कोर्स की पात्रता ) :-
अगर हम बात करें कि जीएनएम कोर्स करने के लिए क्या एलिजिबिलिटी होना चाहिए।
- तो 12th क्लास पास होना चाहिए किसी भी बोर्ड से।
- आपके 12th क्लास में इंग्लिश सब्जेक्ट होना चाहिए और इंग्लिश सब्जेक्ट्स में आपका काम से कम 40% मार्क्स होना चाहिए।
- कुछ कॉलेजेस के अंदर आयु सीमा भी मांगा जाता है कम से कम 17 वर्ष होना चाहिए और ज्यादा से ज्यादा 35 वर्ष होना चाहिए।
- इस कोर्स को महिला और पुरुष दोनों ही कर सकते हैं।
GNM Course Duration ( GNM कोर्स कितने साल का होता है ? ) :-
जीएनएम कोर्स 3 साल और 6 महीने का होता है इसके अंदर आपको 6 सेमेस्टर देखने को मिलता है। और हर एक सेमेस्टर 6 महीने का होता है और बाकी के जो 6 महीने हैं उसमें आपको इंटर्नशिप कराया जाता है।
How to take Admission in GNM Course (जीएनएम कोर्स में एडमिशन कैसे लें) :-
इस कोर्स में आप एडमिशन दो तरह से ले सकते हैं। –
- डायरेक्ट ऐडमिशन (Direct Admission)
- और जो दूसरा तरीका है मैरिट (Merit) के बेसिस पर आप एडमिशन ले सकते हैं।
बहुत से कॉलेज है जहां पर आपकी केवल 12th स्टैंडर्ड का मार्क्स देखा जाता है और आपको एडमिशन इस कोर्स के अंदर दे दिया जाता है। लेकिन कुछ कॉलेज है जहां पर आपके 12th के मार्क्स के बेसिस पर एक मेरिट लिस्ट निकल जाता है और उसे मेरिट लिस्ट के अनुसार आपको इस कोर्स में एडमिशन दिया जाता है। और इस चीज के बारे में ज्यादा आपको जानकारी चाहिए तो जिस भी कॉलेज में आप एडमिशन ले रहे हैं उसके ऑफिशल वेबसाइट पर आप विजिट करके यह सभी जानकारी चेक कर सकते हैं नहीं तो आप कॉलेज में जाकर भी यह सब जानकारी पता कर सकते हैं।
Best College For GNM Course ( जीएनएम कोर्स के लिए सर्वश्रेष्ठ कॉलेज ) :-
1) जामिया हमदर्द, नई दिल्ली।
2) पारुल विश्वविद्यालय, वडोदरा
3) सेंट मैरी कॉलेज ऑफ नर्सिंग, लखनऊ
4) एससीबी मेडिकल कॉलेज और अस्पताल, कटक।
5) शारदा विश्वविद्यालय, गौतमबुद्ध नगर।
6) मेटास एडवेंटिस्ट कॉलेज, सूरत।
7) मारवाड़ी विश्वविद्यालय, राजकोट।
8) महर्षि मार्कंडेश्वर विश्वविद्यालय, सोलन।
9) मिदनापुर मेडिकल कॉलेज, मिदनापुर।
10) पीजी कॉलेज ऑफ नर्सिंग, भिलाई।
11) सेंट जॉन्स कॉलेज ऑफ नर्सिंग, वेल्लोर
GNM Course Fee ( जीएनएम कोर्स की फीस ) :-
जीएनएम कोर्स फीस की अगर हम बात करें तो यह कॉलेज के ऊपर डिपेंड करता है अगर आप किसी गवर्नमेंट कॉलेज से यह कोर्स कर रहे हैं तो इस कोर्स का जो टोटल 3 इयर्स का फीस होगा वह 30000/- से लेकर 60000/- के बीच में देखने को मिलेगा लेकिन अगर आप किसी प्राइवेट कॉलेज से कर रहे हैं तो 30000/- से लेकर ₹200000/- तक भी आपको फीस देखने को मिल सकता है।
After the Course Career Option ( कोर्स के बाद करियर विकल्प ) :-
जीएनएम कोर्स करने के बाद आपको मेडिकल फील्ड मे बहुत से जॉब प्रोफाइल्स देखने को मिल जाते हैं जैसे की –
- Child Nurse
- Forensic Nurse
- Clinical Nurse
- Midwife Nurse
- CareTaker
- Nursing Consultant
- Community Health Worker
- Hospital receptionist
Sarting Salary After the GNM Course ( जीएनएम कोर्स के बाद शुरुआती वेतन ) :-
अगर हम सैलरी की बात करें तो आपको सैलरी आपके स्किल्स और एक्सपीरियंस के बेसिस पर मिलता है अगर आपके पास अच्छा स्किल है तो आपको स्टार्टिंग में 25000 से लेकर 35000/- per month के बीच में सैलरी देखने को मिल जाता है अच्छे शहरों में जैसे कि मुंबई, न्यू दिल्ली, बेंगलुरु, हैदराबाद, कोलकाता इन सभी शहरों में।
Frequently Questioned Answers
1) Full Form of GNM Course ?
Answer:- “जनरल नर्सिंग और मिडवाइफरी” (General Nursing and Midwifery).
2) GNM Course Duration ?
Answer :- 3 Years and 6 Months.
3) GNM Course का इतनी फीस होती है ?
Answer :- 20,000/- से लेकर 2 लाख रुपये तक
4) GNM Course कौन कर सकता है ?
Answer :- जिसने 12th क्लास पास किया है और उनके 12th में इंग्लिश सब्जेक्ट है तो वह ये कौसे कर सकते है
5) GNM Course करने के बाद सैलरी इतना मिलता है ?
Answer:- 25,000/- से लेकर 35,000/- per month.
India ka sabse bada youtuber kaun hai ? जानिए 2024
Mini Vrindavan Palghar- Entry,Ticket price, Photos, Time-table, How to reach and More
‘The Family Man’ Season 3 – Release Date, Cast, Storylines, आख़िरकार यह कब आ रहा है ?
Join Us :-
For More Updates about Latest News in Hindi
NVS Recruitment 2024 (Navodaya Vidyalaya Samiti)