Medical Field me Best Course in Hindi 2024

Medical Field me Best Course in Hindi :- हेलो फ्रेंड्स आज के इस आर्टिकल के अंदर हम आपको मेडिकल फील्ड के बेस्ट कोर्सेज के बारे में बताने वाले हैं अगर आपने 10th क्लास पास किया है या अपने 12th क्लास पास किया है साइंस से तो कौन-कौन से कोर्सेज आपके लिए हैं ? 10th और 12th हम दोनों पर ही बात करेंगे तो इस आर्टिकल को आप पूरा अंत तक जरूर पढ़ें।

Medical Field me Best Course in Hindi

सबसे पहले हम बात कर लेते हैं कि अगर आपने 10th क्लास पास किया है और आप सोच रहे हैं मेडिकल फील्ड में अपना करियर बनाने के लिए तो आप कौन-कौन से कोर्सेज को कर सकते हैं तो चलिए जानते हैं।

After Class 10th Medical Courses :-

हम आपको जो भी कोर्सेज बता रहे हैं यह 10th के बाद इन कोर्सेज को आप कर सकते हैं लेकिन आपके 10th स्टैंडर्ड (Standard) में काम से कम 50% मार्क्स होना चाहिए तो ही आप इन कोर्सेज को कर सकते हैं।

Medical Courses List After Class 10th :-

Diploma in Medical Laboratory Technology

Diploma in Operation Theatre Technology

Diploma in Nursing Care Assistant

Diploma in Dialysis Techniques

Diploma in Medical Record Technology

Diploma in Child Health

Certificate in Blood Bank Technology

Emergency Medical Technician Course

फ्रेंड्स जो भी मैंने कोर्सेज आपको ऊपर बताए हैं वह सभी कोर्सेज ऑफ़ 10th के बाद कर सकते हैं लेकिन ध्यान रहे आपके 10th में 50% काम से कम मार्क्स होना चाहिए तो ही आप इन कोर्सेज को कर सकते हैं और अगर हम इन कोर्सेज के फीस के बारे में बात करें तो 5000/- से लेकर और 50000/- तक इन कोर्सेज का फीस आपको देखने को मिल सकता है।

इन कोर्सेज को कर लेने के बाद आपको हर महीने 15000/- से लेकर 35000/- तक सैलरी देखने को मिलता है।

How to Become OT Technician – In Hindi 2024

After Class 12th (Science) Medical Courses :-

अब हम बात कर लेते हैं क्लास 12th साइंस के बाद कौन-कौन से कोर्स आप कर सकते हैं। क्लास 12th साइंस के बाद आपको मार्केट के अंदर बहुत से कोर्स देखने को मिलेंगे लेकिन कुछ कोर्स ऐसे होंगे जिनमें एडमिशन लेने के लिए आपको एंट्रेंस एग्जाम (Entrance Exam) देना होता है तो ही आपको उन कोर्सेज में एडमिशन मिलता है। तो हम आपको कोर्सेज के साथ-साथ उ एंट्रेंस एग्जाम के भी बारे में बताएंगे कि कौन-कौन से एंट्रेंस एग्जाम आप देकर और उन कोर्सेज के अंदर एडमिशन ले सकते हैं।

What is GNM Course in Hindi – पुरी जानकारी

Medical Courses List After Class 12th Science :-

Medical Field me Best Course in Hindi

Course NameEntrance Exam
MBBS Course (Bachelor of Medicine, Bachelor of Surgery)NEET UG Exam
BAMS (Bachelor of Ayurvedic Medicine and Surgery)

आप बिना NEET के भी BAMS कोर्स में सीधे एडमिशन ले सकते हैं। (कुछ कॉलेज में)

BDS (Bachelor of Dental Surgery)NEET UG & KEAM for Kerala
BHMS (Bachelor of Homeopathic Medicine and Surgery)NEET UG and Colleges Common Entrance Test (IPU CET, GCET, MP PAT, and JEEVU CET)
BPT (Bachelor of Physiotherapy)NEET UG, CET
BUMS (Bachelor of Unani Medicine and Surgery)NEET UG
B.Pharm (Bachelor of Pharmacy)KCET, MHT-CET (State Level CET)
B.Sc BiotechnologyCollege Entrance Exam
B.Sc Radiology and Imaging TechnologyDirect Admission and Entrance Exam for some colleges.
B.Sc Nursing (Bachelor of Science in Nursing)Direct Admission
B.Sc OptometryDirect Admission and Entrance Exam for some colleges.
Bachelor of Public Health (BPH)Direct Admission

क्लास 12 साइंस के बाद जो भी आपको ऊपर कोर्सेज बताया गया है उनको कोर्सेज को आप कर सकते हैं लेकिन ध्यान रहे आपके 12th स्टैंडर्ड में फिजिक्स (Physics), केमिस्ट्री (Chemistry) और बायोलॉजी (Biology) यह तीन सब्जेक्ट होना जरूरी है तो ही आप इन सभी कोर्स में एडमिशन ले पाते हैं इनमें से कुछ ऐसे कोर्स है जिनके लिए आपको नीट एग्जाम (NEET Exam) देना जरूरी है।

जो भी कोर्सेज हमने आपको इस आर्टिकल के अंदर बताएं हैं वह पॉपुलर कोर्सेज है और अगर उन कोर्सेज के बारे में आप ज्यादा जानकारी चाहते हैं जैसे कि कोर्स का फीस क्या है उसमें किस तरीके से एडमिशन मिलता है वह कोर्स कौन-कौन से कॉलेजेस में है और उन कोर्स को कर लेने के बाद आपको कितनी तक सैलरी मिलती है तो यह सभी जानकारी आपको गूगल पर मिल जाएगा सिर्फ आपको वह कोर्स के बारे में सर्च करना है।

मैं उम्मीद करता हूं कि आपको हमने जो भी जानकारी इस आर्टिकल के माध्यम से दिया है वह पसंद आया होगा और इसी तरीके से और भी जानकारी के लिए आप हमारे सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ सकते हैं।

 

How To Become Dentist In Indian Army ( जानिए भारतीय सेना में डेंटिस्ट कैसे बनें ) 2024 ?

NIT Full Form in Hindi

 

Join Us :-

Whatsapp Channel

Telegram Channel

For More Updates about Latest News in Hindi

Leave a comment