ITI Fashion Designing Course Details in Hindi :- फ्रेंड्स आज के इस ब्लॉग में हम बात करने वाले हैं फैशन डिजाइनिंग के कोर्स के बारे में आप सभी को पता है कि आज के समय में फैशन डिजाइनिंग के जो भी कोर्से (Courses) हैं वह बहुत ट्रेडिंग में है क्योंकि जो फैशन डिजाइनिंग की इंडस्ट्री (Fashion Designing Industries) है वह सब बहुत ट्रेडिंग में चल रहा है और फैशन डिजाइनिंग एक ऐसा इंडस्ट्री से जो हर समय ट्रेडिंग में होता है।
तो अगर आप इस इंडस्ट्रीज में अपना कैरियर बनाना चाहते हैं और आप सोच रहे हैं कोर्स करने के लिए आईटीआई फैशन डिजाइनिंग कोर्स (ITI Fashion Designing Course Details in Hindi) तो इसके बारे में हम आपको इस ब्लॉक के अंदर पूरी जानकारी देने वाले हैं तो इस ब्लॉक को आप पूरा पढ़िए।
हम आपको बताएंगे कि यह कोर्स का अवधि (Duration) कितना होता है, यह कोर्स कहां से आपको करना चाहिए और इस कोर्स के अंदर कितने तक फीस लग जाते हैं इस कोर्स के लिए क्या कोई आपके एग्जाम (Exam) भी देना होता है कि नहीं देना होता है इसी तरह से बहुत सारी जानकारी पर हम बात करने वाले हैं।
ITI Fashion Designing Course Details in Hindi
What is ITI Fashion Designing Course :-
तो अगर हम बात करें कि आईटीआई फैशन डिजाइनिंग कोर्स (ITI Fashion Designing Course) क्या होता है तो पहले आप यहां पर समझिए कि आईटीआई (ITI) क्या होता है तो आईटीआई (ITI) का जो फुल फॉर्म है वह इंडस्ट्रियल ट्रेंनिंग इंस्टीट्यूट (Industrial Training Institute) होता है और आप फैशन डिजाइनिंग का कोर्स आईटीआई के अंदर कर रहे हैं ।
तो इसका जो ड्यूरेशन (Duration) होता है वह 1 ईयर (Year) का होता है और इस 1 साल में आपको फैशन डिजाइनिंग के जो भी बेसिक नॉलेज होते हैं जैसे कि अगर हम बात करें तो फैशन चित्रण (Fashion illustration), स्टाइलिंग, और कपड़ा और परिधान डिजाइनिंग उपकरण, सिद्धांत और तकनीकें यह सभी चीजों को पढ़ाया जाता है ।
Some Important Points About Course :-
Course Name | ITI फैशन डिजाइनिंग ट्रेड |
Course Duration (ड्यूरेशन) | 1 year |
Course Eligibility | Class 10th Pass |
Semester | 2 Semester (एक सेमेस्टर 6 महीने का) |
Job Profile | Fashion Marketer, Technical Designer, Fashion Designer, Fashion Consultant and Fashion Assistant etc. |
Government Colleges Fee | Between Rs. 5000/- to 10,000/- |
Private Colleges Fee | Between Rs. 10,000/- to 2,00,000/- |
Admission Process | Direct/Merit Based |
Eligibility (पात्रता) For Course :-
जो उम्मीदवार आईटीआई फैशन डिजाइनिंग पाठ्यक्रम का अध्ययन करना चाहते हैं, उन्हें भारत में किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से कम से कम 50% अंकों के साथ 10वीं कक्षा उत्तीर्ण करनी होगी। छात्रों को फैशन डिजाइन का कुछ ज्ञान और सीखने का जुनून होना चाहिए।
Top Colleges and Number of Seats :-
यह कोर्स आपको बहुत से गवर्नमेंट (Government) और प्राइवेट (Private) कॉलेज में देखने को मिल जाते हैं और हम आपको कॉलेज के साथ-साथ फीस(Fee) के भी बारे में बताने वाले हैं कि वहां पर आपको कितने तक फीस देखने को मिलता है ।
Colleges Name | Number of Seats |
Government Industrial Training Institute for Minorities | 40 |
Government Industrial Training Institute, Yupia | 40 |
Ch Braham Prakash ITI Jaffarpur | 120 |
Govt Industrial Training Institute Arab-ki-sarai Nizamuddin | 40 |
ITI Fashion Designing Course Fees :-
आईटीआई फैशन डिजाइनिंग कोर्स के बारे में हम बात करें तो आपको गवर्नमेंट कॉलेज के अंदर Rs. 5000/- से लेकर Rs. 10000/- के बीच में फीस देखने को मिल सकता है और अगर यही हम प्राइवेट (Private) कॉलेज की बात करें तो आपको 10000/- से लेकर ₹1,00000/- तक भी कोर्स फीस देखने को मिल है ।
How to take Admission (एडमिशन कैसे लें) :-
अगर हम बात करें कि आप इस कोर्स में कैसे एडमिशन ले तो सबसे फर्स्ट आपके पास वह एलिजिबिलिटी (Eligibility) होना चाहिए जो मैंने आपको ऊपर बताया है आप 10th क्लास पास होनी चाहिए अत लीस्ट (At least) 50% मार्क्स के साथ तो आप यह कोर्स कर सकते हैं।
नेक्स्ट स्टेप (Next Step) की बात करें तो यह एलिजिबिलिटी के बाद आपको कॉलेज सर्च (Search) करना है आप जिस भी एरिया में है वहां पर आप कॉलेज सर्च कीजिए कि क्या यह कोर्स इन कॉलेजेस या इंस्टीट्यूट में अवेलेबल है ।
इंडिया के अंदर कुछ ऐसे इंस्टिट्यूट है और कॉलेज है जो आपको यह कोर्स के अंदर डायरेक्ट (Direct) एडमिशन दे देते हैं, लेकिन कुछ ऐसे भी इंस्टीट्यूट है जो आपके 10th स्टैंडर्ड के परसेंटेज (percentage) की बेसिस पर मेरिट लिस्ट निकाल कर एडमिशन देते हैं तो यह सभी चीज आपको कॉलेज के अंदर पता चलता है या आप कॉलेज के ऑफिसियल वेबसाइट पर Visit करके पता कर सकते हैं ।
ITI Fashion Designing Course Syllabus :-
First Semester :-
Theory :- परिचय, डिज़ाइन की अवधारणाएँ, रंग के मूल सिद्धांत, परिपूर्णता का परिचय माप, पेपर पैटर्न का परिचय, विभिन्न प्रकार की सामग्रियाँ, सुरक्षा और सामान्य सावधानी का महत्व उपकरण और उपकरण, मशीन के प्रकार मशीन का वर्गीकरण, सहायक उपकरण डिजाइनिंग, डिज़ाइन के तत्वों और सिद्धांतों का परिचय, कंप्यूटर के माध्यम से डिजाइनिंग
Practical :- आकृतियों के साथ कार्य करना, फैब्रिक डिज़ाइन बनाना, औज़ारों एवं उपकरणों की पहचान, परिचय, सिलाई का अभ्यास, फ्री हैंड स्केचिंग, डिज़ाइन का निर्माण, डिज़ाइन के सिद्धांत, प्राथमिक हाथ और मशीन टांके, ड्राइंग बनावट, कपड़ा प्रतिपादन, नमूना बनाना कोरल ड्रा के माध्यम से परिचय और डिजाइनिंग टूल्स पर अभ्यास करें
Second Semester :-
Theory :- फैशन और स्टाइल, बच्चों का परिचय, पैटर्न, गुणवत्ता नियंत्रण और गुणवत्ता आश्वासन का परिचय, फैशन में करियर, फैशन डिजाइन, कपड़े के विभिन्न प्रकार फैशन चित्र, कसकर अलमारी योजना फैशन, भाईचारा, का अध्ययन फैशन के सामान, ट्रिम्स का परिचय
Practical :- सिलाई और फिनिशिंग गुणवत्ता प्रबंधन कपड़ा परीक्षण और उत्पाद मूल्यांकन, टेक पैक कॉस्ट शीट की डिजाइनिंग स्केचिंग, ड्रेस फॉर्म पर ड्रेपिंग, विभिन्न माध्यमों में लपेटें और चित्र बनाएं काट रहा है, फैशन सहायक उपकरण का डिज़ाइन और निर्माण, फ्री हैंड डिजाइनिंग
Job and Salary :-
यह कोर्स को आप कंप्लीट (Complete) कर लेने के बाद फैशन मार्केटर, टेक्निकल डिजाइनर, फैशन डिजाइनर, फैशन कंसल्टेंट्स, फैशन असिस्टेंट और इसके अलावा भी ऐसे बहुत से जॉब्स हैं जिन पर आप अप्लाई कर सकते हैं ।
अगर हम इन के सैलरीज (Salaries) के बारे में बात करें तो अगर आप प्रेशर (Fresher) में ज्वाइन कर रहे हैं तो आपको 2 लाख से 4 लाख के बीच में पर अन्नुम सैलरी(Per Annum) देखने को मिल जाता है लेकिन जिस तरह से आपकी एक्सपीरियंस (Experience) इन फील्ड में बढ़ते रहती है तो उसी तरह से आपकी सैलरी भी बढ़ते रहती है ।
Best resort in virar under 500
How To Become Dentist In Indian Army ( जानिए भारतीय सेना में डेंटिस्ट कैसे बनें ) 2024 ?
Coast Guard Navik GD Salary, Exam and Syllabus 2024
Join Us :-
For More Updates about Latest News in Hindi