Sabse Saste Phone Kahan Milte Hain – जानिये 2024 में

Sabse Saste Phone Kahan Milte Hain : अगर आप भी फोन लेना चाहते हैं और आपके मन में यह सवाल आ रहा है की सबसे सस्ता फोन कहां पर मिलता है तो आज के इस आर्टिकल को आपको जरूर पढ़ना चाहिए क्योंकि इस आर्टिकल के अंदर हम आपको बताने वाले हैं कि ऑनलाइन (Online) और ऑफलाइन (Offline) ऐसी कौन से जगह है जहां सबसे सस्ते दामों में फोन मिलते हैं |

अगर हम ऑनलाइन की बात करें तो आपको बहुत से तरह की वेबसाइट (Website) और अप (App) मिल जाते हैं जहां से आप ऑनलाइन फोन की शॉपिंग कर सकते हैं लेकिन उन सभी वेबसाइट में से भी कौन से वेबसाइट्स बहुत अच्छे हैं जहां पर आपको कम कीमत में फोन देखने को मिलते हैं उन वेबसाइट के भी बारे में हम इस आर्टिकल के अंदर बात करने वाले हैं और अगर आप यह सोच रहे होंगे कि हमारे आसपास के कुछ ऐसी जगह है क्या , जहां पर फोन सस्ते दामों में मिल रहे हैं तो कुछ जगहों के भी हम बारे में बात करने वाले हैं |

Sabse Saste Phone Kahan Milte Hain

List of Online Mobile (Smartphone) Shopping Websites and Apps :-

1) Cashify :-

www.cashify.in

Cashify यह वेबसाइट का नाम आपने सुना ही होगा अगर आप किसी भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का Use करते हैं तो आपको इस वेबसाइट का एडवर्टाइजमेंट जरूर देखने को मिला होगा आज के समय में स्मार्टफोन खरीदने के लिए या बेचने के लिए यह वेबसाइट बहुत ही फेमस है

इस वेबसाइट में बहुत ही कम समय में बहुत से लोगों का विश्वास जीता है इस वेबसाइट के हेल्प से आप अपना फोन बेच सकते हैं | और आप अगर एक नए फोन को लेने के लिए सोच रहे हैं तो आप इस वेबसाइट के हेल्प से एक अच्छे ब्रांडेड कंपनी का फोन भी ले सकते हैं इस वेबसाइट में आपको सारे ब्रांडेड मिल जाते हैं|

2) QuikrBazzar :-

www.quikr.com

अगर स्मार्टफोन खरीदने और बेचने की बात करें तो Cashify के बाद इसी का नंबर आता है इस वेबसाइट का कुछ इस तरह से फीचर है कि यह वेबसाइट ग्राहक और सेलर दोनों को ही एक साथ कनेक्ट करवाता है | इस वेबसाइट के हेल्प से जो फोन अपना बेचना चाहता है वह रजिस्टर करके और अपने फोन को पोस्ट कर सकता है और वहां पर अपने फोन का एक प्राइस भी सेट कर सकता है और जो भी ग्राहक उसे फोन को खरीदना चाहता है

वह उसे फोन की विशेषता वहां पर देखकर और वहां पर डायरेक्ट मैसेज कर सकता है तो अगर आप फोन लेने के लिए सोच रहे हैं तो यह प्लेटफॉर्म भी आपके लिए बहुत अच्छा होगा यहां पर बहुत से ऐसे फोन देखने को मिल जाते हैं जो बहुत ही कम समय तक चलाए गए होते हैं और किसी कारण की वजह से सेलर उसको बचना चाहता है तो आप वहां से इस फोन को सस्ते दाम में ले सकते हैं|

3) Amazon :-

www.amazon.in

अगर आज की तारीख में हम बात करें अमेजॉन के बारे में तो अमेजॉन पूरी दुनिया में छाया हुआ है आज के समय में बहुत से ऐसे लोग हैं जो अमेजॉन से शॉपिंग करना पसंद करते हैं चाहे वह मोबाइल फोन हो या कोई और प्रोडक्ट हो लेकिन अमेजॉन के अंदर बहुत से अलग-अलग Offer भी आते रहते हैं रोजाना जहां पर बहुत Offers में आपको कुछ सस्ते Phone भी देखने को मिल जाते हैं

अमेजॉन के अंदर एक और भी फीचर है जो है फोन एक्सचेंज का यह फीचर का भी आप लाभ ले सकते हैं अगर आपके पास कोई जूना फोन है और उसको देकर आप कोई नया फोन लेना चाहते हैं तो सिर्फ आपको कुछ ही पैसे देने होते हैं उसके बदले में आपको नए फोन मिल जाते हैं |

4) Flipkart :-

www.flipkart.com

आज के समय में ऐसे बहुत से लोग हैं जो फ्लिपकार्ट से भी शॉपिंग करना पसंद करते है लेकिन अगर हम स्मार्टफोन के मामले में बात करें तो फ्लिपकार्ट के अंदर Daily के बेसिस पर ऑफर आपको देखने को मिल जाते हैं और अगर आपके पास बजट थोड़ा काम है तो भी आप अच्छा फोन यहां से ले सकते हैं

यहां पर आपकी बजट के अंदर आपको फोन मिल जाता है फ्लिपकार्ट का वेबसाइट और अप दोनों ही है आप दोनों ही जगह से ले सकते हैं और इसमें भी ठीक अमेजॉन ही जैसा आपको एक्सचेंज ऑफर भी देखने को मिल जाता है कि आप अपना जूना फोन सेल करके और नया फोन बाय कर सकते हैं लेकिन कुछ आपको पैसे देने होते हैं

Offline Mobile (SmartPhone) Shopping :-

अगर ऑफलाइन की बात करें तो भारत में कुछ बाजार ऐसे हैं जो फोन के लिए काफी मशहूर हैं जहां आपको सबसे सस्ते फोन मिल सकते हैं।

Ghaffar Market – Delhi

Dadar Market – Mumbai

Raipur Market – Chhattisgarh

Charbagh Mobile Market – Lucknow

इन सभी मार्केट में आपको अनेक को तरह के और अनेक ब्रांड के फोन देखने को मिल जाते हैं | तो मैं यह आशा करता हूं कि दी गई जानकारी आपको पसंद आई होगी |

Horror Movies Hindi – Top 20 डरावनी फिल्में (हिंदी)

Leave a comment