UPSC CDS kya hota hai in hindi 2024 – Eligibility, Age Limit, Exam pattern and Salary

UPSC CDS kya hota hai in Hindi :- हेलो फ्रेंड्स आज की इस आर्टिकल में हम बात करने वाले हैं कि यूपीएससी सीडीएस क्या होता है (UPSC CDS kya hota hai in Hindi) आपको हम पूरी जानकारी देने वाले हैं यूपीएससी सीडीएस के लिए क्या एलिजिबिलिटी (Eligibility) चाहिए, आयु सीमा (Age Limit), एग्जाम पैटर्न (Exam Pattern) और सैलरी क्या मिलती है इसी तरह से और भी बहुत जानकारी हम आपको इस आर्टिकल में देने वाले हैं तो इस आर्टिकल को आप पूरा अंत तक पढ़े

UPSC CDS kya hota hai in Hindi

UPSC CDS Full Form ( यूपीएससी सीडीएस फुल फॉर्म ) :-

तो सबसे पहले हम समझ लेते हैं फुल फॉर्म (Full Form) क्या है यूपीएससी (UPSC) का और सीडीएस (CDS) का यूपीएससी का जो फुल फॉर्म है वह यूनियन पब्लिक सर्विस कमिशन (Union Public Service Commission) होता है और इसके द्वारा हर साल दो बार सीडीएस (CDS) का एग्जाम आयोजित कराया जाता है सीडीएस का जो फुल फॉर्म है वह कंबाइंड डिफेंस सर्विसेज (Combined Defence Services) होता है और हिंदी मैं संयुक्त रक्षा सेवाएँ कहते हैं

UPSC CDS kya hota hai :-

सीडीएस का एग्जाम वह छात्र देते हैं जो छात्र ज्वाइन करना चाहते हैं इंडियन मिलिट्री एकेडमी (Indian Military Academy), इंडियन नेवल एकेडमी (Indian Naval Academy), एयर फोर्स एकेडमी (Air Force Academy) या ऑफिसर ट्रेनिंग एकेडमी (Officers Training Academy) में तो उनको सीडीएस का एग्जाम क्लियर करना होता है

CDS Basic Information

परीक्षा का नामकंबाइंड डिफेंस सर्विसेज (Combined Defence Services)
द्वारा आयोजितयूनियन पब्लिक सर्विस कमिशन (Union Public Service Commission)
परीक्षा स्तरराष्ट्रीय (National Level)
परीक्षा मोड (Exam Mode)ऑफलाइन (Offline)
एक साल में कितनी बार होता है 2 बार (अप्रैल और सितंबर)

UPSC CDS Eligibility ( यूपीएससी सीडीएस पात्रता ) :-

तो अगर हम बात करें यूपीएससी सीडीएस एलिजिबिलिटी के बारे में तो एज लिमिट (Age Limit), क्वालिफिकेशन (Qualification) और फिजिकल स्टैंडर्ड टेस्ट (Physical Standard Test) यह तीन मुख्य चीज देखी जाती है और इन तीनों के बारे में हमने आपको यहां पर पूरी जानकारी दी है :-

UPSC CDS Age Limit (यूपीएससी सीडीएस आयु सीमा) :-

परीक्षा के लिए न्यूनतम आयु सीमा 19 वर्ष है। उम्मीदवारों की आयु वर्ष की पहली जनवरी से 20-24 वर्ष के बीच होनी चाहिए। परीक्षा के लिए अधिकतम आयु सीमा अकादमी के आधार पर भिन्न होती है: वायु सेना अकादमी (Air force Academy) के लिए 25 वर्ष, भारतीय सैन्य अकादमी (Indian Military Academy) के लिए 24 वर्ष, और नौसेना अकादमी (Naval Academy) के लिए 25 वर्ष

Keep in Mind (ध्यान रखें) :

हमने आपको इस आर्टिकल के अंदर एज लिमिट (Age Limit) का बेसिक (Basic) आइडिया आपको दे दिया है लेकिन जब भी आप अप्लाई करें CDS के लिए तो ऑफिशल नोटिफिकेशन (Official Notification) जरूर पड़े जिस वर्ष के लिए आप अप्लाई कर रहे हैं उसे वर्ष का जरूर चेक करें

UPSC CDS Qualification (यूपीएससी सीडीएस योग्यता) :-

  • इंडियन मिलिट्री एकेडमी (आईएमए) और ऑफिसर्स ट्रेनिंग अकादमी के लिए आवश्यक शैक्षणिक योग्यता किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में ग्रेजुएशन (Graduation) होना चाहिए
  • भारतीय नौसेना अकादमी के लिए उम्मीदवारों के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से इंजीनियरिंग में डिग्री होनी चाहिए
  • वायु सेना अकादमी के लिए उम्मीदवारों के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से इंजीनियरिंग में डिग्री होनी चाहिए। उन्होंने 12वीं कक्षा में भौतिकी और गणित का अध्ययन किया होना चाहिए

UPSC CDS Physical Standards (यूपीएससी सीडीएस शारीरिक मानक) :-

ऊंचाई सेंटीमीटर में (जूतों के बिना)वजन किलोग्राम में.वजन किलोग्राम में.वजन किलोग्राम में.वजन किलोग्राम में.
18 साल (years)20 साल (years)22 साल (years)24 साल (years)
15244464748
15546484950
15747495051
16048505152
16250525354
16552535556
16853555758
17055575859
17357596061
17559616262
17861626364
18063646566
18365676768
18567697071
18870717274
19072737476
19374767778
19577787981

UPSC CDS Selection Process :-

सिलेक्शन प्रोसेस (Selection Process) कि अगर हम बात करें तो रिटर्न एग्जाम और (SSB Interview) इंटरव्यू के बेसिस पर आपको Selection किया जाता है लेकिन जब आप रिटन एग्जाम पास करते हैं तो ही आपको SSB Interview के लिए बुलाया जाता है

UPSC CDS Exam Pattern :-

Exam Pattern for Indian Military Academy, Indian Naval Academy, and Air Force Academy –

अगर हम यूपीएससी सीडीएस के एग्जाम पैटर्न के बारे में बात करें तो इसका एग्जाम पैटर्न के अंदर तीन सेक्शंस होते हैं और वह तीन सेक्शंस के जो नाम है वह इंग्लिश (English), जीके (GK), और मैथमेटिक्स (Maths) होते हैं और यह हर एक सेक्शंस 100 मार्क्स (Marks) का होता है और हर एक सेक्शंस को 2 घंटे का टाइम दिया जाता है

Subjects/ SectionsTotal DurationNo. of QuestionsMax. Marks
English2 hours120100
General Knowledge2 hours120100
Elementary Mathematics2 hours100100

UPSC CDS Exam Pattern For Officers’ Training Academy – 

SubjectDurationNo. of QuestionsMarks
English2 hours120100
General Knowledge2 hours120100

UPSC CDS Salary :-

अगर हम सैलरी की बात करें कि आपको CDS Exam क्लियर करने के बाद क्या सैलरी मिलती है तो CDS का एग्जाम मैं आपको बताया कि इसके अंदर बहुत से एकेडमी है इनमें से कोई भी अगर आप एक एकेडमी ज्वाइन करते हैं तो आपको जो स्टार्टिंग सैलेरी है वह 70,000/- से लेकर 1,50,000/- तक देखने को मिल सकता है

UPSC CDS Official Website :- Click Here

 

 

Frequently Questioned Answers

1) सीडीएस फुल फॉर्म ?

Answer:- कंबाइंड डिफेंस सर्विसेज (Combined Defence Services) होता है

2) सीडीएस अधिसूचना (Official Notification) कब आती है ?

Answer:- अप्रैल और सितंबर महीने से कुछ दिन पहले।

3) सीडीएस परीक्षा स्तर ?

Answer:- राष्ट्रीय (National Level)

4) यूपीएससी सीडीएस आयु सीमा ?

Answer:- परीक्षा के लिए न्यूनतम आयु सीमा 19 वर्ष है। उम्मीदवारों की आयु वर्ष की पहली जनवरी से 20-24 वर्ष के बीच होनी चाहिए। परीक्षा के लिए अधिकतम आयु सीमा अकादमी के आधार पर भिन्न होती है: वायु सेना अकादमी (Air force Academy) के लिए 25 वर्ष, भारतीय सैन्य अकादमी (Indian Military Academy) के लिए 24 वर्ष, और नौसेना अकादमी (Naval Academy) के लिए 25 वर्ष

 

How To Become Dentist In Indian Army ( जानिए भारतीय सेना में डेंटिस्ट कैसे बनें ) 2024 ?

Coast Guard Navik GD Salary, Exam and Syllabus 2024

 

Join Us :-

Whatsapp Channel

Telegram Channel

For More Updates about Latest News in Hindi

NVS Recruitment 2024 (Navodaya Vidyalaya Samiti)

Leave a comment