What is MCA Course in Hindi :- आप क्या सोच रहे हैं एमसीए (MCA) करने के लिए तो चलिए हम आपको बताते हैं आज के आर्टिकल में एमसीए कोर्स (What is MCA Course in Hindi) के बारे में आप को पूरी जानकारी देने वाले हैं । एमसीए के लिए क्या पात्रता (Eligibility) चाहिए, Fee, Job, Salary और कौन से कॉलेज से करे।
Contents
- What is MCA Course in Hindi
- What is MCA Course ( एमसीए कोर्स क्या है?) :-
- List of MCA Specialization ( एमसीए विशेषज्ञता की सूची ) :-
- How Many years of MCA Course (MCA कोर्स कितने साल का होता है) :-
- What is the fees of MCA Course (MCA कोर्स की फीस क्या है?) :-
- What is Eligibility for MCA Course ( एमसीए कोर्स के लिए योग्यता क्या है ? ) :-
- कहां से करें एमसीए कोर्स :-
- List of MCA NIT :-
- MCA Graduate Salary in India :-
What is MCA Course in Hindi
सब से पहले हम जानते हैं एमसीए कोर्स ( What is MCA Course?) होता क्या है ।
What is MCA Course ( एमसीए कोर्स क्या है?) :-
एमसीए का फुल फॉर्म (MCA full form) मास्टर्स इन कंप्यूटर एप्लीकेशन (Masters in Computer Applications) है। और एमसीए एक प्रोफेशनल पोस्ट ग्रेजुएशन डिग्री (Professional Post-graduation degree) है । इस कोर्स में छात्र को कंप्यूटर से रिलेटेड जो भी सब्जेक्ट होते हैं जैसे की नेटवर्किंग, प्रोग्रामिंग लैंग्वेज, साइबर सिक्योरिटी, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, मशीन लर्निंग, IOT और डाटाबेस यह सब पढ़ाया जाता है।
एमसीए के कोर्स में थ्योरी (Theory) और प्रैक्टिकल (Practical) दोनों ही चीज आपको कराई जाती है इस कोर्स में आपको पूरी जानकारी दी जाती है कि जो भी आईटी कंपनी (IT Company) है उनमें काम करने के लिए क्या-क्या स्किल (Skills) चाहिए होता है वह सभी स्किल आपको इसके अंदर दिया जाता है।
आज के टाइम में आपको बहुत से प्राइवेट कॉलेजेस के अंदर एमसीए के स्पेशलाइजेशंस (MCA Specialization) भी देखने को मिलते हैं। तो चलिए जान लेते हैं कि एमसीए के कौन-कौन से स्पेशलाइजेशंस इंडिया के अंदर अवेलेबल है।
MCA Course Full Detailed Video Link :- Click Here
List of MCA Specialization ( एमसीए विशेषज्ञता की सूची ) :-
- MCA General
- Data Analytics
- Cyber Security
- Data Science
- Artificial Intelligence
- Cloud Computing
- Management Information Systems
- Systems Management
- Networking
- Web Development
- Mobile App Development
- Blockchain Technology
- IoT (Internet of Things)
- DevOps
तो जो भी आपको एमसीए के स्पेशलाइजेशन ऊपर बताए गए हैं इन सभी स्पेशलाइजेशंस में से कुछ स्पेशलाइजेशन हैं जो आपको इंडिया के कॉलेज में देखने को मिलते हैं लेकिन कुछ ऐसे भी स्पेशलाइजेशंस हैं जो आपको फॉरेन कंट्रीज (Foreign Countries) में देखने को मिलते हैं और उन स्पेशलाइजेशंस में अगर आप एमसीए करना चाहते हैं तो आप ऑनलाइन मोड़ (Online Mode) से कर सकते हैं।
एमसीए जनरल स्पेशलाइजेशन (MCA General) यह भी एक बहुत पॉपुलर स्पेशलाइजेशन हैं एमसीए के अंदर आप लिस्ट में देख सकते हैं मैं सबसे ऊपर ही इसको बताया है तो अगर आप इस स्पेशलाइजेशंस को करते हैं तो आपको जो भी एमसीए स्पेशलाइजेशंस वाले सब्जेक्ट्स हैं उन सभी सब्जेक्ट्स का जो बेसिक नॉलेज होता है इसके अंदर आपको दिया जाता है और इंडिया के अंदर जो ज्यादातर छात्र होते हैं वह एमसीए जनरल ही कर रहे हैं।
How Many years of MCA Course (MCA कोर्स कितने साल का होता है) :-
एमसीए कोर्स कितने साल का होता है इस बारे में अगर हम बात करें तो यह 2 साल का कोर्स होता है और इस कोर्स के अंदर होटल (Total) आपको चार सेमेस्टर (4 Semester) देखने को मिलते हैं हर एक जो सेमेस्टर होता है वह 4 साल का होता है।
What is the fees of MCA Course (MCA कोर्स की फीस क्या है?) :-
एमसीए कोर्स का जो फीस है यह डिपेंड (Depend) करता है कॉलेज के ऊपर अगर कॉलेज NIT है नेशनल इंस्टीट्यूट आफ टेक्नोलॉजी इसमें आपको एमसीए का फीस ज्यादा देखने को मिलता है अगर कोई प्राइवेट कॉलेज है नॉर्मल (Normal) तो वहां पर आपको जो फीस है वह 30000/- per Semesters से लेकर 100000/- तक देखने को मिल जाता है।
What is Eligibility for MCA Course ( एमसीए कोर्स के लिए योग्यता क्या है ? ) :-
- एमसीए कोर्स की एलिजिबिलिटी (Eligibility) कि अगर हम बात करें :-
तो आपने ग्रेजुएशन कंप्लीट (Graduation Complete) किया होना चाहिए बीसीए (BCA), बीएससी (Bsc), बीटेक (B.Tech) और बी.ई (B.E) । - और आपका ग्रेजुएशन में काम से कम 50% मार्क्स होना चाहिए और मैक्स सब्जेक्ट (Maths Subject) होना चाहिए।
- कुछ कॉलेज के लिए आपको एंट्रेंस एग्जाम (Entrance Exam) के स्कोर्स (Score) भी मांगे जाते हैं।
कहां से करें एमसीए कोर्स :-
बहुत से छात्र का यह सवाल होता है की एमसीए का कोर्स कहां से करना चाहिए तो एमसीए का कोर्स आप किसी भी कॉलेज से करें लेकिन आपको दो चीज चेक करना चाहिए की एमसीए का प्लेसमेंट (Placement) कितना गया है उसे कॉलेज से और कौन-कौन से कंपनी उसे कॉलेज में Visit करते हैं किसी भी कॉलेज में एडमिशन लेने से पहले दोनों चीज आप जरूर चेक करें।
और इस आर्टिकल में मैं आपको यह सजेस्ट (Suggest) करूंगा कि अगर आप चाहते हैं एमसीए करना तो आप नेशनल इंस्टीट्यूट आफ टेक्नोलॉजी से कीजिए इंडिया के अंदर बहुत से NIT है जिनका एक एंट्रेंस एग्जाम (Entrance Exam) होता है। जिसका नाम NIMCET है तो उस एग्जाम को आप क्लियर करके और एनआईटी में एडमिशन ले सकते हैं और यह बहुत बेस्ट होगा आपके लिए क्योंकि NIT के अंदर अच्छे पैकेज भी आपको देखने को मिलते हैं और अच्छी कंपनी प्लेसमेंट (Placement) के लिए भी Visit करता है।
NIMCET Full Detailed InformationVideo Link :- Click Here
List of MCA NIT :-
- NIT Calicut
- NIT Warangal
- NIT Jamshedpur
- Maulana Azad National Institute of Technology, Bhopal (NIT Bhopal)
- National Institute of Technology, Durgapur etc..
MCA Graduate Salary in India :-
एमसीए कोर्स करने के बाद सैलरी क्या मिलती है अगर हम बात करें तो यह डिपेंड (Depend) करता है आपके कॉलेज के ऊपर और स्किल के ऊपर अगर आप NIT से किए हैं तो वहां पर आपको स्टार्टिंग पैकेज (Starting Package) 5 तो 10 लाख देखने को मिल जाता है लेकिन अगर आपने किसी प्राइवेट कॉलेज से किया है तो आपको 3-6 लाख का पैकेज देखने को मिल जाता है।
How To Become Dentist In Indian Army ( जानिए भारतीय सेना में डेंटिस्ट कैसे बनें ) 2024 ?
Coast Guard Navik GD Salary, Exam and Syllabus 2024
Join Us :-
For More Updates about Latest News in Hindi