5G Network kaise check kare in Hindi ? :- हेलो फ्रेंड्स आज के इस आर्टिकल में हम आपको बताने वाले हैं 5G नेटवर्क आप कैसे चेक कर सकते हैं (5G Network kaise check kare in Hindi) तो इस आर्टिकल को आप पूरा अंत तक पढ़िए।
5G Network kaise check kare in Hindi
जैसे कि हमें पता है की कुछ सालों से 5G नेटवर्क इंडिया के अंदर लॉन्च कर दिया गया है और बहुत से जगह पर आज के समय बहुत लोग 5G नेटवर्क का उपयोग भी कर रहे हैं और 5G नेटवर्क में एक बहुत अच्छा स्पीड भी देखने को मिल रहा है तो आप भी अगर 5G नेटवर्क से जुड़ना चाहते हैं तो कुछ चीज को आपको ध्यान देना होगा इसलिए हम उन सभी चीजों को स्टेप बाय स्टेप समझते हैं।
Step 1 :- पहला स्टेप आपका यह है कि आपके पास 5G फोन (5G phone) होना चाहिए तो ही आप 5G नेटवर्क को चेक कर पाएंगे।
Step 2 :- अगर आपके पास 5G फोन है तो उसके साथ-साथ आपके पास 5G सिम कार्ड भी होना चाहिए आज के समय में जिओ (Jio) और एयरटेल (Airtel) जैसे कंपनी में 5G सिम कार्ड लांच किया है तो अगर आप इन दोनों कंपनी के सिम कार्ड को उपयोग करते हैं तो आपको 5G नेटवर्क देखने को मिलेंगे।
Note :- अगर आप पहले 4G फोन का उपयोग करते थे और अभी अपने 5G फोन लिया है तो आपको यह पता करना है कि आपका सिम कार्ड 4G है कि 5G अगर वह 4G है तो आप उसको अपग्रेड करें 5G के अंदर आप उसको कहीं भी रिचार्ज शॉप से अपग्रेड कर सकते हैं।
ये भी पढ़े :-
Best Android Phone 2024 in India [Hindi]- आप के बजट में
Ek phone me 2 whatsapp kaise chalaye in Hindi
Step 3 :- ध्यान रहे आपका फोन और आपका सिम कार्ड दोनों ही 5G होना चाहिए तो ही आप 5G नेटवर्क को चेक कर पाएंगे।
Step 4 :- अब आपको अपने भाई जी के फोन में सेटिंग ऑप्शन को ओपन करना है, आपका फोन किसी भी कंपनी का हो उसके अंदर आप सेटिंग ऑप्शन सर्च करें और उसको ओपन करें।
Step 5 :- आपका फोन में सेटिंग ओपन होने के बाद आप नेटवर्क एंड इंटरनेट (Network and Internet) ऑप्शन को सर्च करें और उस पर आप क्लिक करके उसके अंदर जाएं।
Step 6 :- जब आप उसे ऑप्शन के अंदर जाते हैं तो आपको इंटरनेट, सिम कार्ड, हॉटस्पॉट इस तरह के ऑप्शंस देखने को मिलते हैं इन सभी ऑप्शंस में से आपको मोबाइल नेटवर्क (Mobile Ntwork) आप्शन को सर्च करना है और उसके अंदर जाएं।
Step 7 :- जब आप उसके अंदर जाते हैं तो आपको दो तरह के ऑप्शंस देखने को मिलते है वह दोनों आपकी सिम कार्ड के ऑप्शंस होते हैं सिम कार्ड 1 (SIM CARD 1) और सिम कार्ड 2 (SIM CARD 2). तो जिस भी स्लॉट (Slot) में अपने 5G सिम कार्ड को रखा है उसे स्लॉट को आपको ओपन करना है अगर आपका 5G सिम कार्ड सिम कार्ड स्लॉट 1 में है तो आपको 1 ओपन करना है अगर यही आपका सिम कार्ड स्लॉट 2 होता तो आपको सिम कार्ड स्लॉट 2 पर क्लिक करके ओपन करना है।
Step 8 :- जब आप उसे ऑप्शन को क्लिक कर कर अंदर जाते हैं तो आपको डाटा लिमिट, डाटा रोमिंग, सिम कार्ड प्रेफरेंस, इस तरह के ऑप्शंस नजर आते हैं उनमें से एक ऑप्शन होता है “Preferred Network Type” उसे ऑप्शन को आपको क्लिक करके ओपन करना है यही आपका मुख्य ऑप्शन होता है और इसमें आपको 2G, 3G, 4G, 5G जैसे ऑप्शंस देखने को मिलते हैं अगर आपका फोन 5G होगा तो उसमें आपको 5G का ऑप्शन जरूर देखने को मिलेगा तो आप उसे 5G के ऑप्शन को सेलेक्ट करें सेलेक्ट करना है।
Step 9 :- इसके अलावा आपको एक और सेटिंग करना है इस क्षेत्र में आपको एक और ऑप्शन मिलता है ऑटोमेटिक सिलेक्ट नेटवर्क (Automatically Select Network) उसे ऑप्शन को क्लिक करके और आपको ऑटोमेटिक ही सेलेक्ट करना है इससे यह होगा कि आप जिस भी एरिया में जाएंगे उसे एरिया में अगर 5G नेटवर्क होगा तो वह आपका ऑटोमेटिक 5G नेटवर्क सेलेक्ट कर लेगा तो ध्यान से इस नेटवर्क को आप ऑटोमेटिक हीं रहने दे कोई दूसरा नेटवर्क ना सेलेक्ट करें।
यह दोनों सेटिंग करने के बाद अगर आपके फोन में 5G नेटवर्क ऊपर दिख रहा है तो समझिए आपके फोन में 5G नेटवर्क पकड़ लिया है और इस तरीके से आप 5G नेटवर्क को चेक कर सकते हैं अपने फोन की मदद से, अगर आपके पास एयरटेल सिम कार्ड है तो आप एयरटेल 5G नेटवर्क एयरटेल App के मदद से भी चेक कर सकते हैं ( 5G Network kaise check kare in Hindi)
तो जो भी स्टेट मैं आपको ऊपर बताए हैं इनको आप फॉलो करके और 5G नेटवर्क को चेक कर सकते हैं।
Apple Iphone 13 : अमेज़न पर सबसे ज्यादा बिकाने वाला आईफोन, इस आईफोन के है लोग दिवाने
Join Us :-
For More Updates about Latest News in Hindi