GDA Course in Hindi :- हेलो फ्रेंड्स आज के इस आर्टिकल में हम बात करने वाले हैं जीडीए कोर्स के बारे में हम आपको पूरी जानकारी इस कोर्स के बारे में देने वाले हैं कि यह कोर्स कौन कर सकता है , इस कोर्स को करने के बाद आपको जॉब कौन से सेक्टर में मिलता है और कितनी तक सैलरी आपको मिलती है । इस कोर्स (GDA Course in Hindi) से जुड़े जो भी जानकारी होगी वह सभी जानकारी हम आपको इस आर्टिकल में देने वाले हैं तो इस आर्टिकल को आप पूरा अंत तक पढ़े।
Contents
- GDA Course in Hindi
- Full Form of GDA Course :- General Duty Assistant (GDA) Course
- What is (क्या है) GDA Course :-
- GDA Course Duration (कोर्स कितने साल का होता है) :-
- GDA Course कौन कर सकता है :-
- GDA Course Fee (कोर्स फीस) :-
- GDA Course कहा से कर सकते है :-
- GDA कोर्स को करने के बाद किस तरह का काम करना पड़ता है :-
- Job opportunity after GDA Course (जीडीए कोर्स के बाद नौकरी का मौका) :-
- Salary ( जीडीएस कोर्स करने के बाद सैलरी कितनी मिलती है ) :-
- GDA Course Syllabus (Topics) :-
- Frequently Questioned Answers (अक्सर पूछे जाने वाले सवाल) :-
GDA Course in Hindi
तो सबसे पहले हम यह समझ लेते हैं कि जीडीए कोर्स (GDA Course) होता क्या है और इसका फुल फॉर्म क्या है।
Full Form of GDA Course :- General Duty Assistant (GDA) Course
What is (क्या है) GDA Course :-
यह कोर्स मेडिकल सेक्टर से जुड़ा हुआ कोर्स है, इस कोर्स को करने के बाद आप हॉस्पिटल मैं नर्सिंग से रिलेटेड कम कर सकते हैं। इस कोर्स को जो भी छात्र करते हैं उनको पढ़ाया जाता है कि वह किस तरीके से बेसिक नर्सिंग केयर कर सकते हैं और बीमार हुए पेशेंट को किस तरीके से देख भाल कर सकते हैं।
GDA Course Duration (कोर्स कितने साल का होता है) :-
अगर हम बात करें कि यह कोर्स कितने साल का होता है तो यह कोर्स 6 महीने से लेकर एक साल तक का, देखने को मिल जाता है।
यह भी पड़े :-
How To Become Dentist In Indian Army ( जानिए भारतीय सेना में डेंटिस्ट कैसे बनें ) 2024 ?
Coast Guard Navik GD Salary, Exam and Syllabus 2024
GDA Course कौन कर सकता है :-
जीडीए कोर्स करने के लिए कम से कम आप आठवीं पास होने चाहिए कुछ इंस्टीट्यूट में दसवीं पास भी मांगा जाता है। यह आप किसी भी बोर्ड से पास आउट है तो आप इस कोर्स को कर सकते हैं।
GDA Course Fee (कोर्स फीस) :-
इस कोर्स का फीस डिपेंड करता है इंस्टिट्यूट के ऊपर लेकिन कम से कम 5000 तक पूरे कोर्स का फीस देखने को मिल सकता है और ज्यादा से ज्यादा 25000 तक।
GDA Course कहा से कर सकते है :-
बहुत से छात्र का यह डाउट होता है कि यह कोर्स को कहां से करें तो यह जो कोर्स है यह आपको ज्यादातर अच्छे शहरों में ही देखने को मिलता है जैसे कि दिल्ली, मुंबई, नवी मुंबई, पुणे, हैदराबाद यह सब जगह पर ही यह कोर्स आपको देखने को मिलता है तो आप इन सभी जगह से किसी भी इंस्टीट्यूट से आप इस कोर्स को कर सकते हैं।
GDA कोर्स को करने के बाद किस तरह का काम करना पड़ता है :-
तो जैसे कि हमने आपको ऊपर बताया कि यह मेडिकल सेक्टर से जुड़ा हुआ कोर्स है तो इसमें आपको नर्सिंग से रिलेटेड कार्य करने पड़ते हैं जैसे की :
- किसी मरीज़ की स्वास्थ्य संबंधी जानकारी रिकॉर्ड करना
- रोगी की स्थिति के बारे में डॉक्टर को सूचित करना
- मरीजों को एक कमरे में शिफ्ट करना
- मरीजों को समय पर दवा देना,व्यायाम करवाना आदि
Job opportunity after GDA Course (जीडीए कोर्स के बाद नौकरी का मौका) :-
जीडीएस कोर्स करने के बाद आपको जॉब अपॉर्चुनिटी बहुत जगह पर देखने को मिलता है जैसे कि हॉस्पिटल, प्राइवेट क्लीनिक, ओल्ड एज होम्स और मेंटल हेल्थ इंस्टीट्यूट, आज के समय में बहुत से अस्पताल में हर साल जनरल ड्यूटी असिस्टेंट के लिए जॉब निकलते हैं अगर आपके पास अच्छा स्किल है तो आपको जॉब अस्पताल में मिल जाता है। और बहुत से ऐसे इंस्टिट्यूट हैं जो यह कोर्स करते हैं तो वह भी आपका मदद करते हैं आपको जॉब दिलाने में।
Salary ( जीडीएस कोर्स करने के बाद सैलरी कितनी मिलती है ) :-
अगर हम सैलरी की बात करें तो यह डिपेंड करता है आपके लोकेशन,एक्सपीरियंस और स्किल के बेसिस पर, और हम Average स्टार्टिंग सैलेरी की बात करें तो 15000 से लेकर 25000 के बीच में आपको per month का सैलरी देखने को मिलता है।
GDA Course Syllabus (Topics) :-
बुनियादी मानव शरीर रचना विज्ञान और शरीर विज्ञान (Basic human anatomy & physiology).
चिकित्सा अपशिष्ट का निपटान (Disposal of medical waste).
दृष्टिबाधितों की देखभाल (Caring for the visually impaired).
शरीर यांत्रिकी को समझना (Understanding body mechanics).
सामान्य स्वास्थ्य एवं स्वच्छता (General health & hygiene).
रेडियोथेरेपी और दबाव घावों के लिए विशेष त्वचा देखभाल (Special skin care for radiotherapy and pressure sores).
रोगी को संभालना, उठाना और स्थानांतरित करना (Patient handling, lifting, and transferring).
नर्सिंग बुनियादी बातें (Nursing Fundamentals).
पोषण और डायटेटिक्स (Nutrition and Dietetics) आदि
ITI Fashion Designing Course Details in Hindi 2024 – Course, Fee, Syllabus और कैसे ले Admission
Frequently Questioned Answers (अक्सर पूछे जाने वाले सवाल) :-
1) GDA Course फुल फॉर्म क्या है ?
Answer :- General Duty Assistant (GDA) Course है
2) GDA Course कौन कर सकता है ?
Answer :- आठवीं पास से दसवीं पास तक के छात्र कर सकते हैं।
3) GDA Course के लिए आयु सीमा क्या होनी चाहिए ?
Answer :- 18 वर्ष
4) GDA Course Fee in India ?
Answer :- 5,000/- to 25,000/- Total Course Fee
यह भी पड़े :-
Khan Sir Biography (Khan Sir Real Name, Age, Qualification, Wife, Net worth and Coaching) 2024
Join Us :-
For More Updates about Latest News in Hindi