NIT Full Form in Hindi

NIT Full Form in  Hindi:- हेलो फ्रेंड्स अगर आप क्लास 11th में है या 12th में है और आप सोच रहे हैं इंजीनियरिंग करने के लिए तो आपने कहीं ना कहीं जरूर NIT के बारे में सुना होगा और आपके मन में यह सवाल आता होगा कि आखिर NIT है क्या ? इसकी फुल फॉर्म क्या है ? (NIT Full Form in Hindi)  तो आज के इस आर्टिकल में हम आपको NIT के फुल फॉर्म के बारे में और NIT क्या है और कौन-कौन से टॉप NIT हैं यह सभी के बारे में हम इस आर्टिकल में आपको जानकारी देने वाले हैं तो इस आर्टिकल को आप पूरा अंत तक पढ़े।

NIT Full Form in Hindi

सबसे पहले हम NIT का फुल फॉर्म समझते हैं। तो NIT का फुल फॉर्म “नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी” (National Institute of Technology) हैं

What is (क्या है) NIT :-

एनआईटी (NIT) को हिंदी राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान कहते हैं। एनआईटी भारत में प्रमुख सार्वजनिक इंजीनियरिंग संस्थानों का एक समूह है और एनआईटी को पहले मूल रूप से “क्षेत्रीय इंजीनियरिंग कॉलेज (आरईसी)” कहा जाता था लेकिन कुछ समय के बाद उनको राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान में अपग्रेड किया गया।

अगर हम बात करें कि पूरे इंडिया में कितने NIT है तो कुल 31 NIT हैं ।  

NIMCET Full Form : Eligibility,Syllabus and Exam Pattern in Hindi

List of NITs :-

1. National Institute of Technology, Warangal (NIT Warangal)
2. National Institute of Technology, Tiruchirappalli (NIT Trichy)
3. National Institute of Technology, Surathkal (NIT Surathkal)
4. National Institute of Technology, Calicut (NIT Calicut)
5. National Institute of Technology, Rourkela (NIT Rourkela)
6. National Institute of Technology, Kurukshetra (NIT Kurukshetra)
7. National Institute of Technology, Durgapur (NIT Durgapur)
8. National Institute of Technology, Jamshedpur (NIT Jamshedpur)
9. National Institute of Technology, Silchar (NIT Silchar)
10. National Institute of Technology, Hamirpur (NIT Hamirpur)

11. National Institute of Technology, Patna (NIT Patna)
12. National Institute of Technology, Raipur (NIT Raipur)
13. National Institute of Technology, Jalandhar (NIT Jalandhar)
14. National Institute of Technology, Agartala (NIT Agartala)
15. National Institute of Technology, Srinagar (NIT Srinagar)
16. National Institute of Technology, Surat (NIT Surat)
17. National Institute of Technology, Nagpur (VNIT Nagpur)
18. National Institute of Technology, Durg (NIT Durg)
19. National Institute of Technology, Goa (NIT Goa)
20. National Institute of Technology, Meghalaya (NIT Meghalaya)

21. National Institute of Technology, Manipur (NIT Manipur)
22. National Institute of Technology, Mizoram (NIT Mizoram)
23. National Institute of Technology, Arunachal Pradesh (NIT Arunachal Pradesh)
24. National Institute of Technology, Sikkim (NIT Sikkim)
25. National Institute of Technology, Delhi (NIT Delhi)
26. National Institute of Technology, Puducherry (NIT Puducherry)
27. National Institute of Technology, Uttarakhand (NIT Uttarakhand)
28. National Institute of Technology, Andhra Pradesh (NIT Andhra Pradesh)
29. National Institute of Technology, Manipur (NIT Nagaland)
30. National Institute of Technology, Ladakh (NIT Ladakh)
31. National Institute of Technology, Tripura (NIT Tripura)

हमने आपको भारत के अंदर जितने भी NIT है, उनके नाम बताएं हैं।

क्या फायदे होते हैं NIT से पढ़ाई करने के बाद :

हमें से बहुत लोग हैं जो आईआईटी (IIT) और NIT के बारे में जानते हैं, लेकिन कुछ ऐसे भी विद्यार्थी हैं जो NIT और आईआईटी (IIT) के बारे में नहीं अच्छी तरीके से जानते हैं और वह सोचते हैं कि क्या फायदे हैं NIT से पढ़ाई करने की तो अगर यह सवाल आपके भी दिमाग में आ रहा है।

तो हम आपको बता दें कि अगर आप NIT से पढ़ाई करते हैं तो यहां पर A-1 की शिक्षा आपको दी जाती है और अगर इस जगह से आप जो भी पढ़ाई कर रहे हैं उस पढ़ाई की मार्केट के अंदर एक वैल्यू है। “क्यों है इसकी इतनी वैल्यू चलिए जानते हैं” तो NIT से हर कोई पढ़ाई नहीं कर सकता है यह उन्हीं बच्चों के लिए बना होता है जो बच्चे फिजिक्स, केमेस्ट्री, मैथमेटिक्स में अच्छे होते हैं जिन्होंने अपने 12वीं के परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त किए हैं और वह Jee – Main का एग्जाम क्लियर किए हैं।

वही बच्चे इस एनआईटी में एलिजिबल होते हैं पढ़ाई करने के लिए, Jee – Main एग्जाम को निकालना एक बहुत कठिन कार्य होता है जो हर विद्यार्थी नहीं कर पाते हैं और जो फिजिक्स (Physics), केमेस्ट्री (Chemistry), मैथमेटिक्स (Mathematics) में बहुत अच्छे होते हैं वही विद्यार्थी इस एग्जाम को क्लियर कर पाते हैं तो इसी के कारण मार्केट के अंदर एक वैल्यू NIT की बनती है और इससे भी बड़ी बात यह है कि एनआईटी से जो भी विद्यार्थी अपनी पढ़ाई पूरी करता है तो उसे एक अच्छी कंपनी में जॉब भी मिलता है

एक अच्छे पैकेज के साथ क्योंकि NIT का जो सिलेबस है या का पढ़ने का जो तरीका है वह कुछ इंस्टीट्यूट से अलग माना जाता है। और इंडिया के अंदर जो टॉप 10 NIT है, उनमें देखा गया है कि वहां के जो भी विद्यार्थी हैं वह एक अच्छा ही पैकेज एक अच्छी कंपनी में लेकर गए हैं तो यह सबसे बड़ा फायदा है एनआईटी से पढ़ाई करने के लिए।

NIT विद्यार्थी में एक ऐसी काबिलियत भर देता है कि वह विद्यार्थी जो भी कंपनी में जाना चाहता है उसे कंपनी का इंटरव्यू क्रैक कर सकता है।

How To Become Dentist In Indian Army ( जानिए भारतीय सेना में डेंटिस्ट कैसे बनें ) 2024 ?

 

Join Us :-

Whatsapp Channel

Telegram Channel

For More Updates about Latest News in Hindi

NVS Recruitment 2024 (Navodaya Vidyalaya Samiti)

Leave a comment